मनोज रवानी, धनबाद
Dhanbad News: दुर्गा पूजा में जिन कॉलोनियों से होते हुए लाखों श्रद्धालु पंडाल तक पहुंचते या फिर लौटते है उन रास्तों की स्थिति बद से बदतर हो गयी है. यह हाल पूर्व मध्य रेलवे में सबसे अधिक राजस्व देने वाले धनबाद रेल मंडल के मुख्यालय में स्थित कॉलोनियों का है. महीनों से कचरे का उठाव नहीं हो रहा है. वहीं दूसरी ओर सड़कों की स्थिति जर्जर हो चुकी है. इन रास्तों से गुजरना जहां मुश्किल है, वहीं दुर्गंध के बीच रेल कॉलोनी में रहने के लिए कर्मचारी मजबूर है. प्रभात खबर की टीम ने रेलवे की कुछ कॉलोनियों का जायजा लिया तो जो तस्वीर सामने आयी वह इन कॉलोनियों की दशा बयां करने के लिए काफी है. यह हाल तब है जब रेलवे की ओर से स्वच्छता पखवारा का आयोजन किया जा रहा है.
डीएस कॉलोनी
झारखंड मैदान में दुर्गा पूजा की तैयारी चल रही है. हरि मंदिर में भव्य पूजा होती है. यहां आने व जाने के लिए लोग डीएस कॉलोनी के रास्ते का इस्तेमाल करते है. कहने को तो यह कॉलोनी रेलवे की मॉडल कॉलोनी है, लेकिन रास्ते की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. सड़क के किनारे कचरे का अंबार लगा है. रास्ते से गुजरने वाले लोगों को दुर्गंध झेलनी होगी. नियमित कचरे का उठाव नहीं होने से जानवरों का जुटान रहता है.
वाच एंड वार्ड मैदान
वाच एंड वार्ड में सालों से पूजा होती आ रही है. इस साल भी पूजा की भव्य तैयारी की गयी है, लेकिन यहां मैदान में गंदगी फैैली है. गड्ढे में जहां बरसात का पानी जमा है. माता के दर्शन करने के बाद बाहर निकलने का यही एक रास्ता है. अगर सफाई नहीं होती है तो इस पूजा पंडाल में दर्शन करने आने वाले लोगों को परेशानी झेलनी होगी.
तेतुलतल्ला मैदान
तेतुलतल्ला मैदान पुराना बाजार में इस साल भी भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. हावड़ा मोटर से तेतुलतल्ला मैदान में आने के लिए रास्ता है, लेकिन दूसरा रास्ता पुराना बाजार से होकर आता है. इस रास्ते में गंदगी फैली है. कॉलोनी में रेलवे के 800 से अधिक क्वार्टर है, लेकिन सफाई की स्थिति बेहतर खराब है. रास्ते पर जहां पानी जमा है वहीं कचरे का अंबार लगा है . रास्ते से गुजरना तक मुश्किल है वहीं दूसरी ओर क्वार्टर में रह रहे लोग बदबू से परेशान है.