Saraikela Kharsawan News: गुजरात में होने वाली 36वें नेशनल गेम्स में सरायकेला-खरसावां जिला के दो तीरंदाज भाग लेंगे. सरायकेला-खरसावां जिला के विनोद स्वांसी का रिकर्व राउंड में तथा अनिल लोहार का इंडियन राउंड में झारखंड तीरंदाजी टीम में शामिल किये गये हैं. कांड्रा के पिंडराबेडा गांव का अनिल लौहरा वर्ष 2019 में सीनियर नेशनल आर्चेरी व स्कूल नेशनल आर्चेरी चैंपियनशीप में स्वर्ण पदक जीत चुका है.
कुचाई के अरुवां गांव का रहने वाला है विनोद स्वांसी
इसी तरह कुचाई के अरुवां गांव के विनोद स्वांसी कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुका है. इन दोनों ही तीरंदाजों से सरायकेला-खरसावां जिला तीरंदाजी संघ को काफी उम्मीदें है. संघ ने उम्मीद जताया कि प्रतियोगिता में ये तीरंदाज बेहतर प्रदर्शन कर जिला का मान बढ़ायेंगे. जिला तीरंदाजी संघ की अध्यक्षा मीरा मुंडा, उपाध्यक्ष पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, सचिव सुमंत मोहंती, उत्तम मिश्रा, उदय सिंहदेव, अजय मिश्रा आदि ने तीरंदाजों को शुभकामनायें दी हैं.
तीरंदाजों को अर्जुन मुंडा दिया स्पोर्ट्स किट
जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित झारखण्ड आर्चरी टीम की प्रशिक्षण कैंप में केन्द्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री सह भारतीय तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष अर्जुन मुंडा पहुंचे तथा तीरंदाजों से मुलाकात कर स्पोर्टस किट का वितरण किया. उन्होंने झारखंड आर्चरी टीम की तमाम खिलाड़ियों से मुलाकात कर बेहतर प्रदर्शन एवं स्वर्ण पदक जितने की शुभकामनाएं दी. सरायकेला-खरसावां जिला तीरंदाजी संघ के सचिव सुमंत मोहंती ने बताया कि 36वें नेशनल गेम्स में भाग लेने के लिये झारखंड आर्चरी टीम के 24 सदस्यीय दल इस बार ट्रेन के बदले हवाई जहाज से गुजरात के लिये रवाना होगी. इसके लिये केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सारे खिलाड़ियों को 28 सितम्बर को हवाई जहाज द्वारा रांची से भेजने की व्यवस्था की है. उनके अचानक कैंप में आकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने से तमाम खिलाड़ी खुश हैं.
रिपोर्ट: शचिंद्र कुमार दाश, सरायकेला-खरसावां