Maruti Suzuki Grand Vitara SUV : मारुति सुजुकी आज भारत में अपनी ग्रैंड विटारा को लॉन्च करने वाली है. कंपनी की रेंज में यह एक बिलकुल ही नयी कार है. कंपनी ने इस कार को लॉन्च करने की योजना जुलाई के महीने में ही बनाई थी. लेकिन, अब जाकर इसे आखिरकार लॉन्च करने वाली है. Grand Vitara के लॉन्च होने से पहले ही इस कार को लेकर ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलैरिटी देखी जा रही है. अब देखने वाली बात होगी कि लॉन्च होने के बाद यह कार भारतीय ऑटोमोबिल मार्केट में कैसा परफॉर्म करती है. अगर आप इस फेस्टिव सीजन अपने परिवार के लिए Maruti की कोई कार लेना चाहते हैं तो इस कार को जरूर चेकआउट करें.
मारुति सुजुकी ने अपनी इस कार में माइल्ड हाइब्रिड और ग्रैंड विटारा इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड जैसे दो इंजन ऑप्शंस दिए हैं. यह कार 1,462cc K15 इंजन के साथ आता है और 100bhp की पावर और 135nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है. मारुति सुजुकी का इंजन काफी रिफाइंड होता है इसलिए इसके इंजन परफॉरमेंस में ग्राहकों को पावर और माइलेज का अच्छा तालमेल देखने को मिल जाएगा.
Also Read: Maruti Baleno CNG से लेकर Toyota Urban Cruiser इस महीने होगी लॉन्च, फेस्टिव सीजन को बनाएगी खास
मारुति ग्रैंड विटारा के डिजाइन पर नजर डालें तो दिखने में यह एक बेहद खूबसरत कार लगती है. इसका फ्रंट लुक काफी आकर्षक है. इसके फ्रंट में कंपनी ने LED DRLs का इस्तेमाल किया है. DRL के ठीक नीचे LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स दिए गए हैं. इन हेडलैम्प्स को बोक्सी डिजाइन दिया गया है. कंपनी ने Vitara के फ्रंट में एक बड़ी नेक्स-वेव ग्रील का भी इस्तेमाल किया है और यह इस कार के डिजाइन को काफी बेहतर बना देता है. यह कार रियर से भी बेहद जबरदस्त लगती है. मारुति ने इस कार में क्रोम का काफी इस्तेमाल किया है जिसकी वजह से यह एक काफी प्रीमियम कार लगती है.
फीचर्स की बात करें तो इस कार में मिलने वाले फीचर्स की लिस्ट काफी लम्बी है. Grand Vitara में आपको 360 डिग्री कैमरा, रियर AC, वायरलेस और USB चार्जर, एम्बिएंट लाइट, ड्राइवर और को ड्राइवर के लिए वेंटिलेटेड सीट्स और पैनोरेमिक सनरूफ जैसे आधुनिक फीचर्स दिए गये हैं.