14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Navratri Traditional Look: नवारात्रि में इस ट्रेडिशनल लुक से दें खुद को नया टच, ट्राई करें ये लुक

Navratri Traditional Look: नवरात्रि की शुरुआत कल से यानी 26 सितंबर से शुरू हो रहा. ऐसे में दुर्गा पूजा शॉपिग से पहले आप ये जान लें कि आपको इस साल क्या पहनना है. आप इस बार ट्रेडिशनल लुक के साथ खुद को नया टच दे सकतें हैं.

Undefined
Navratri traditional look: नवारात्रि में इस ट्रेडिशनल लुक से दें खुद को नया टच, ट्राई करें ये लुक 5

नवरात्रि में आप रेड कलर की लहंगा-चोली पहन सकती हैं. ये कलर आपको नवरात्रि में खूब जचेंगा. जो इस लहंगे के साथ एंब्रायडरी वाला ब्लाउज कैरी किया है. इसके बाद आप बालों को खुला रख सकती हैं, या जुड़ा कर सकते हैं. साथ ही एक डुपट्टा भी कैरी करें, जो आपके लुक को चार चांद लगा देगा

Undefined
Navratri traditional look: नवारात्रि में इस ट्रेडिशनल लुक से दें खुद को नया टच, ट्राई करें ये लुक 6

अगर आप फ्लोरल प्रिंट का लहंगा पहननी चाहती हैं तो इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं. ग्रीन कलर के लहंगे में मिरर और सितारों की एंब्रायडरी की गई है. इस लहंगे के साथ आप स्लीवलेस ब्लाउज लें, जो आपकी और लहंगे की खुबसुरती बढ़ा देगा. लुक को कंप्लीट करने के लिए आप चोकर जरूर पहनें.

Also Read: Navratri 2022: मां दुर्गा के नौ स्वरूप का अलग-अलग है महत्व, जानें कब होती है किस माता की उपासना
Undefined
Navratri traditional look: नवारात्रि में इस ट्रेडिशनल लुक से दें खुद को नया टच, ट्राई करें ये लुक 7

ये नियॉन ग्रीन कलर का लहंगा लुक भी रीक्रिएट कर सकती हैं. इसके साथ कॉन्ट्रास्टिंग ब्लाउज पेयर किया हुआ है. लुक को कंप्लीट करने के लिए हैवी ज्वैलरी कैरी किया जा सकता है. जो आपको पफेक्ट लुक देगा.

Undefined
Navratri traditional look: नवारात्रि में इस ट्रेडिशनल लुक से दें खुद को नया टच, ट्राई करें ये लुक 8

नियॉन ग्रीन और पिंक कलर में फ्लोरल और शेवरॉन प्रिंट्स वाला लहंगा बेहद अलग और इस सीजन के लिए बेस्ट है. इस लुक से आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं. इसके साथ ही आप बालों को बन में बांधकर गजरा लगा सकती हैं, जो आपको कंप्लीट लुक देगा साथ ही आप चूड़ियां भी जरूर पहनें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें