Luknow: एचडीएफसी बैंक की उद्योग में प्रथम प्रस्तुति ‘एक्सप्रेस कार लोन’ को नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, पेमेंट्स काउंसिल ऑफ इंडिया, और फिनटेक कन्वर्जेंस काउंसिल ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में ‘श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ लेंडिंग समाधान’ का सम्मान दिया है. यह फेस्ट एक प्लेटफॉर्म है, जो फिनटेक के क्षेत्र में संबंधित अंशधारकों को एक मंच पर लाता है.
कंट्री हेड रिटेल एस्सेट्स एचडीएफसी बैंक अरविंद कपिल ने बताया कि ‘एक्सप्रेस कार लोन’ एक इनोवेशन है. जो डीलर के खाते में 30 मिनट के अंदर रुपये पहुंचा देता है. इसे मौजूदा वित्तीय वर्ष की शुरुआत में लॉन्च किया गया था. यह मौजूदा ग्राहकों एवं नए ग्राहकों के लिए एक एंड-टू-एंड डिजिटल नया कार लोन है. इसके लिए बैंक ने अपने लेंडिंग एप्लीकेशन को देश में ऑटोमोबाईल डीलर्स के साथ इंटीग्रेट किया है.
उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस कार लोन का जन्म इस जानकारी के साथ हुआ कि कार खरीदने के लगभग 90 प्रतिशत सफर ऑनलाईन शुरू होते हैं. लेकिन वो इसे पूरा नहीं कर पाते हैं. यह लोन एंड-टू-एंड डिजिटल सफर द्वारा इस अंतर को दूर करेगा. देश में कार फाइनेंस कराने के तरीके में क्रांति ला देगा. हम इस क्षेत्र में निरंतर इनोवेशन करते रहने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
अरविंद कपिल ने कहा कि रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग अगले 5 से 7 सालों में दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा उद्योग बनने के लिए तैयार है. जहां हर साल 35 मिलियन (3.5 करोड़) नए वाहनों की बिक्री होगी. लगभग एक दशक में यह आंकड़ा बढ़कर 350 मिलियन (35 करोड़) से ज्यादा 4-व्हीलर्स और 250 मिलियन (25 करोड़) से ज्यादा टू-व्हीलर्स तक पहुंच जाने का अनुमान है. एचडीएफसी बैंक रिटेल लेंडिंग के क्षेत्र में उद्योग में अनेक पहल कर चुका है. जिसमें 10 सेकंड में पर्सनल लोन और डिजिटल लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज़, म्यूचल फंड्स आदि शामिल हैं.