22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिडवाइफरी सेवाएं बढ़ाने से मातृ मृत्यु और बीमारी की दर में आएगी कमी: डॉ. प्राकशम्मा

सोसाइटी ऑफ मिडवाइव्ज ऑफ इंडिया (Society of Midwives India) और वाइट रिबन अलायन्स ऑफ़ इंडिया (White Ribbon Alliance India) की बैठक में यूपी में प्रसूति सेवाओं पर चर्चा की गयी. इसमें सोसाइटी ऑफ मिडवाइव्ज ऑफ़ इंडिया (SOMI) की संस्थापक डॉ. एम.प्रकाशम्मा मुख्य वक्ता थीं.

Lucknow: सोसाइटी ऑफ मिडवाइव्ज ऑफ इंडिया (Society of Midwives India) और वाइट रिबन अलायन्स ऑफ़ इंडिया (White Ribbon Alliance India) समुदाय के सदस्यों की राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन शनिवार को लखनऊ में हुआ. सोसाइटी ऑफ मिडवाइव्ज ऑफ़ इंडिया (SOMI) की संस्थापक डॉ. एम.प्रकाशम्मा (Dr. M. Prakasamma) ने इस मौके पर कहा कि उच्य स्तरीय मिडवाइफरी सेवाएं प्रदान करने में सब से पहले जिम्मेदारी एक कुशल मिडवाइफ की है, जो स्वतंत्र निर्णय लेने में सक्षम है.

डॉ. प्रकाशम्मा (Dr. Prakasamma) ने कहा कि यूपी में मिडवाइफरी सेवायों के स्तर की वृद्धि करना अत्यंत जरूरी है. क्योंकि हमारा प्रदेश देश में सबसे अधिक जनसंख्या और बड़े क्षेत्रफल का प्रदेश है. ऐसा करने से गर्भावस्था, प्रसव और जन्म के दौरान महिलाओं, नवजात शिशुओं की सहायता, सही देखभाल हो सकेगी. जिससे प्रदेश में मातृ मृत्यु दर (Maternal mortality rate) और बीमारी की दर में कमी आएगी.

राजकीय नर्सेस संघ (Rajkiya Nurses Sangh) के महामंत्री अशोक कुमार ने बताया कि आयोजन में उत्तर प्रदेश में मिडवाइफरी के स्तर की गुणवत्ता को उत्तम बनाने के अनूठे प्रयास की रणनीति तय की गयी. दिल्ली एवं उत्तरप्रदेश के 9 जिले जैसे अलीगढ़, मेरठ, सैफई कानपूर आदि से प्रख्यात मिडवाइफरी सीडर्स कार्यशाला में शामिल हुए. प्रदेश से प्रतिष्ठित प्रसूतिशासी बाल रोग चिकित्सक, विभिन्न गैर सरकारी संगठनो ने भी सम्मेलन में हिस्सा लिया.

कार्यशाला का आयोजन चरक अस्पताल (Charak Hospital) लखनऊ के सहयोग से सुरुचि इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग (Suruchi Institute of Nursing) में हुआ. डॉ. रतन सिंह संस्थापक चरक हॉस्पिटल एवं सुरुचि इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग, डॉ. जेस्मिन प्रिति सुरुचि इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, डॉ. बंदना दास सलाहकार सोमी, लेफ्टिनेंट कर्नल मनोन्मनी वेंकटनस्याणां सलाहकार सोमी, डॉ. मितली अधिकारी प्रेसिडेंट सोमी, डॉ. गीता परवांडा सेक्रेटरी सोमी उत्तर प्रदेश राज्य शाखा, मेरी मलिक टीएनएआई उत्तर प्रदेश, अशोक कुमार व नवीत दुबे राजकीय नर्सिंग संगठन इस मौके पर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें