11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे पर भाजपा ने खोला मोर्चा, नित्यानंद से रविशंकर तक ने साधा निशाना

नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे को लेकर भाजपा नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से लेकर केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे तक ने एक के बाद एक बयान देकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. रविशंकर प्रसाद ने भी नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे पर चुटकी ली है.

पटना. भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हरियाणा और दिल्ली के दौरे पर हैं. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और तेजस्वी भी दिल्ली गये मौजूद हैं. नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे को लेकर भाजपा नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से लेकर केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे तक ने एक के बाद एक बयान देकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे पर चुटकी ली है.

देश में कहीं जाने पर किसी को पाबंदी नहीं

पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे पर चुटकी लेते हुए कहा कि देश में कहीं जाने पर किसी को पाबंदी नहीं हैं. मगर नीतीश कुमार के इस मुलाकात से होगा क्या. देश नरेन्द्र मोदी के साथ है, बाकी कोई कहीं जाये, क्या फर्क पड़ता है. भाजपा सांसद राकेश सिन्हा ने नीतीश-लालू पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेसवाद के खिलाफ जन्मे हैं ये नेता लोग अब कांग्रेस की गोद में समा रहे हैं. बिहार की जनता समझ गई है कि उन्होंने लोगों के साथ गलत किया है.

इन सबसे कुछ भी होने नहीं जा रहा

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा है कि नीतीश कुमार को जहां जाना है वे जाएं, लेकिन उनसे अब कुछ होने वाला नहीं है. अब उनके पास सिर्फ और सिर्फ यही काम रह गया है. नीतीश अगर बिहार को इस प्रकार से छोड़कर जाना चाहते हैं तो जाने दीजिए, इन सबसे कुछ भी होने नहीं जा रहा है. नित्यानंद राय ने कहा है कि नीतीश कुमार का दिन इतना खराब हो गया है कि वे दर-दर भटकने को विवश हो गए हैं.

नीतीश कुमार की हालत ‘दे दे राम..’ जैसी

सोनिया गांधी से लालू-नीतीश की मुलाकात पर तंज करते हुए नित्यानंद राय ने कहा है कि आज नीतीश कुमार की हालत ‘दे दे राम.. दिला दे राम, देने वाला सीताराम’ जैसी हो गयी है. आज ऐसा दिन आ गया है कि नीतीश कुमार दर-दर भटक रहे हैं. राजद नेता शिवानंद तिवारी नीतीश को आश्रम चले जाने की सलाह दे रहे हैं. नीतीश के अपने ही लोग उनका अपमान कर रहे हैं. नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों के साथ जो नाइंसाफी की, जनता अब उनका नाम तक नहीं लेना चाह रही है.

नीतीश की सरकार विकास में बाधा न डाले.

वहीं केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने इस दौरान जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर जमकर हमला बोला. नित्यानंद राय ने कहा कि ललन सिंह को न तो राजनीति का अनुभव है और ना ही किसी और चीज की जानकारी. अगर अनुभव होता तो उन्हें पता होता कि पूर्णिया एयरपोर्ट की स्वीकृति केंद्र सरकार ने दे दिया है. बिहार सरकार के निकम्मेपन के कारण जमीन अधिग्रहण में परेशानी आ रही है. उन्होंने बिहार सरकार को चेतावनी दी कि पूर्णिया एयरपोर्ट जल्द से जल्द बनकर तैयार होगा, नीतीश की सरकार उसमें बाधा न डाले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें