14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Daughters Day 2022 Wishes: बेटियां होती हैं खास… यहां से भेजें डॉटर्स डे की शुभकामनाएं

Happy Daughters Day 2022 Wishes : आज डॉटर्स डे है. 25 सितंबर को पूरे देश में बेटी दिवस यानी Daughter's Day मनाया जा रहा है. बेटी दिवस (Beti Diwas) पर अपनी बच्चियों से साझा करें प्यार भरे शुभकामना संदेश.

Happy Daughter’s Day 2022: इस जहां में सबसे प्यारा भी तू है

इस जहां में सबसे प्यारा भी तू है,

मेरा दिल भी तू है उसकी धड़कन भी तू है,

सच कहूं तो, मेरी जीने की वजह भी तू है

Happy Daughter’s Day 2022

Happy Daughter’s Day 2022: मेरा चांद भी तू मेरा आसमां भी तू है

मेरा चांद भी तू मेरा आसमां भी तू है,

इस जहां में सबसे प्यारा भी तू है,

मेरा दिल भी तू है उसकी धड़कन भी तू है,

सच कहूँ तो, मेरी जीने की वजह भी तू है

Happy Daughter’s Day 2022

Happy Daughter’s Day 2022: बिटियां नहीं होती बेटों से कम

बिटियां नहीं होती बेटों से कम,

जब वो भरती हैं दम।

जिन्होंने समझा उन्हें कम,

एक हुंकार से निकाल दे दम

Happy Daughter’s Day 2022

Happy Daughter’s Day 2022: यूं तो हर दिन खास है

यूं तो हर दिन खास है,

जो मेरा परिवार मेरे साथ है,

पर आज मुझे कुछ कहना है, मेरी बेटी

मुझे गर्व है आप पर और बेशुमार प्यार है

Happy Daughter’s Day 2022

Happy Daughter’s Day 2022: बेटियां होती हैं जिंदगी में बेहद खास

बेटियां होती हैं जिंदगी में बेहद खास,

उनके साथ अनोखा होता है एहसास,

हर किसी को होना चाहिए इस पर नाज़,

क्योंकि बेटी है जीवन का साज

Happy Daughter’s Day 2022

Happy Daughter’s Day 2022: जैसे खिले फूल बगिया में

जैसे खिले फूल बगिया में,

वैसे तुम आ खिली मेरे अंगना में,

महके जैसे खुशबू फूलों की,

वैसे जीवन मेरा महकाती खुशबू तू “ऐ बेटी”

Happy Daughter’s Day 2022

Happy Daughter’s Day 2022: बेटी की हर ख्वाहिश पूरी नहीं होती

बेटी की हर ख्वाहिश पूरी नहीं होती,

फिर भी बेटियां कभी भी अधूरी नहीं होतीं।

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

Happy Daughter’s Day 2022: बेटी को चांद जैसा मत बनाओ कि हर कोई घूर घूर के देखे

बेटी को चांद जैसा मत बनाओ कि हर कोई घूर घूर के देखे,

उसे सूरज जैसा बनाओ ताकि घूरने से पहले नजर झुक जाए.

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

Happy Daughter’s Day 2022: बेटियां पापा के लिए परी होती हैं

बेटियां पापा के लिए परी होती हैं,

जो सदा बिना शर्त के प्यार और देखभाल के लिए जन्म लेती हैं

हर पिता को हैं अपनी बेटियों पर नाज

कल जाएगी ससुराल,

मेरे पास हैं आज

Happy Daughter’s Day 2022: ख्वाबों के पंख के सहारे

ख्वाबों के पंख के सहारे

उड़ने को तैयार हूं,

मैं हूं एक बेटी,

आसमान की बुलंदियों को छूने के लिए तैयार हूं.

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

Happy Daughter’s Day 2022: खुदा की खूबसूरत मूरत होती है बेटी

खुदा की खूबसूरत मूरत होती है बेटी

बेटा हीरा तो अनमोल मोती हैं बेटियां

बनाकर उन्हें बड़ा खुश होता है रब

वो हर रिश्ते को बड़े प्यार से संजोती है।

Happy Daughter’s Day 2022

Happy Daughter’s Day 2022: बेटियां होती हैं जिंदगी में बेहद खास

बेटियां होती हैं जिंदगी में बेहद खास,

उनके साथ अनोखा होता है एहसास,

हर किसी को होना चाहिए इस पर नाज़,

क्योंकि बेटी है जीवन का साज।

Happy Daughter’s Day 2022

Happy Daughter’s Day 2022: बेटी हो या बहू अपनी मुस्कान से

बेटी हो या बहू अपनी मुस्कान से,

घर में उजाला कर देती है,

सारे गमों को अपने दामन में समेट कर

खुशियों से वो आंगन भर देती है

Happy Daughter’s Day 2022

Happy Daughter’s Day 2022: खिलती हुई कलियाँ है बेटियाँ

खिलती हुई कलियाँ है बेटियाँ,

मां बाप का दर्द समझती है बेटियां,

घर को रोश्हन करती है बेटियां,

लड़के आज है तो आने वाला कल है बेटियां

Happy Daughter’s Day 2022

Happy Daughter’s Day 2022: आंखों में अपने बड़े – बड़े सपने सजाती है

आंखों में अपने बड़े – बड़े सपने सजाती है

दुनिया से डरकर बिन सपनों के सो जाती है

अरे ! किस्मत लफ़्ज छोटा पड़ जाएगा,

बड़ी किस्मतों और मन्नतों से बेटियां घर आती है.

Happy Daughter’s Day 2022

Happy Daughter’s Day 2022: खिलती हुईं कलियां हैं बेटियां

खिलती हुईं कलियां हैं बेटियां,

मां-बाप का दर्द समझतीं हैं बेटियां,

घर को रौशन करती हैं बेटियां,

लड़के आज हैं तो आने वाला कल हैं बेटियां

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

Happy Daughter’s Day 2022: वो शाख है न फूल, अगर तितलियां न हों

वो शाख है न फूल, अगर तितलियां न हों…

वो घर भी कोई घर है जहां बेटियां न हों

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

Happy Daughter’s Day 2022: जैसे खिले फूल बगिया में

जैसे खिले फूल बगिया में,

वैसे तुम आ खिली मेरे अंगना में,

महके जैसे खुशबू फूलों की,

वैसे जीवन मेरा महकाती खुशबू तू “ऐ बेटी”

Happy Daughter’s Day 2022

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें