Jharkhand Crime News : कोडरमा जिले की डोमचांच थाना पुलिस ने शनिवार को विस्फोटक सामग्री बरामद की है. इसके साथ ही इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है. बरामद विस्फोटक सामग्री अमोनियम नाइट्रेट बताया जा रहा है. पुलिस इसको लेकर हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की तैयारी चल रही है. अमोनियम नाइट्रेट को ऑटो में लोड कर ले जाया जा रहा था. इसी दौरान पुलिस ने बरामद कर लिया.
अवैध विस्फोटक ले जाने की सूचना पर कार्रवाई
जानकारी के अनुसार डोमचांच थाना पुलिस ने यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिली सूचना के आधार पर की. एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम ने अमोनियम नाइट्रेट ले जा रहे ऑटो को जब्त किया. साथ ही चार लोगों को हिरासत में लिया. हिरासत में लिए गए लोगों में मुकेश मोदी, सुभाष मेहता, इमरान अंसारी व एक अन्य बताया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने बताया कि अवैध रूप से विस्फोटक ले जाने की सूचना पर कार्रवाई की गई है. बरामद अमोनियम नाइट्रेट चार बोरा में 50-50 किलो है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने बताया कि जब्त विस्फोटक को कहां से कहां ले जाया जा रहा था. इसकी जांच चल रही है. आपको बता दें कि बिहार के रोहतास में पुलिस ने हाल ही में अमोनियम नाइट्रेट लोड एक स्कॉर्पियो जब्त की थी. उस मामले में कोडरमा का नाम सामने आया है. बिहार पुलिस इस मामले में विस्फोटक सप्लाई करने वाले को चिन्हित करने का प्रयास कर रही है. इस बीच कोडरमा पुलिस ने अमोनियम नाइट्रेट लोडेड ऑटो को जब्त किया है.
Also Read: Kurmi Protest: झारखंड में कुड़मी समाज का रेल रोको आंदोलन 5वें दिन समाप्त, अनूप महतो ने कही ये बात
रिपोर्ट : विकास, कोडरमा