पटना. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बिहार में रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा है. इसको लेकर सरकार लगातार एक्शन में दिख रही है. कई विभाग वैकेंसी निकाल चुकी है और कई निकालने के तैयारी में है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बाल विकास परियोजना अधिकारी (CDPO) भर्ती 2021 मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया है.
बिहार लोक सेवा आयोग ने बाल विकास परियोजना अधिकारी यानी सीडीपीओ भर्ती 2021भर्ती प्रक्रिया के जरिए बाल विकास परियोजना अधिकारी के 55 रिक्त पदों पर भर्ती होगी. इस भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन शुरु हो गए हैं. आवेदन प्रक्रिया 21 सितंबर 2022 से शुरू है. इसके लिए सीडीपीओ प्रारंभिक परीक्षा में पास कैंडिडेट आवेदन करेंगे. बीपीएससी सीडीपीओ भर्ती मुख्य परीक्षा नवंबर में होगी.
आवेदन प्रक्रिया शुरू- 21 सितंबर 2022
आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने की तारीख- 7 अक्टूबर 2022
परीक्षा परीक्षा शुरू होनी की तारीख- 8 नवंबर 2022
परीक्षा परीक्षा समाप्त होनी की तारीख- 9 नवंबर 2022
बीपीएससी सीडीपीओ मुख्य परीक्षा आवेदन शुल्क
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवार- 200 रुपये
अन्य कैटेगरी के उम्मीदवार-750 रुपये
बता दें कि बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग में कार्यालय परिचारी ( Office Attendant ) के पदों पर भर्ती निकाली गई है. ये भर्ती विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय के रिक्त पदों के लिए निकाली गई है. विभाग के कुल 238 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. कुल पदों में 99 पद अनारक्षित (Genral) हैं तो 24 पद ईडब्ल्यूएस (EWS), 40 ईबीसी (EBC), 65 एससी (SC), 2 एसटी (ST) और पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 8 पद आरक्षित हैं. सभी रिक्तियां औपबंधिक हैं जो भविष्य में घट बढ़ सकती हैं. इस वैकेंसी के लिए इच्छुक उम्मीदवार dst.bihar.gov.in पर जाकर ज्यादा जानकारी ले सकते हैं. वहीं, 31 अक्टूबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.