11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में डेंगू का कहर जारी, केएमसी कर्मी की छुट्टियां रद्द, डॉक्टरों को मिली ‘रोस्टर ड्यूटी’

पश्चिम बंगाल में लगातार डेंगू का कहर जारी है.स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की छुट्टी रद्द करने और पूजा के दौरान उन्हें 'रोस्टर ड्यूटी' देने का फैसला किया है.कोलकाता व आस पास के इलाकों में नजर रखने के लिये ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है.

पश्चिम बंगाल में लगातार डेंगू (Dengue) का कहर जारी है.दुर्गापूजा में अब कुछ ही समय बाकी रह गया है.दुर्गापूजा के दौरान डेंगू नियंत्रण में रहे इसके लिये स्वास्थ्य भवन की ओर से तैयारियां शुरु कर दी गई है. स्वास्थ्य विभाग ने पूजा से पहले स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट करने के लिए कई कदम उठाए हैं. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की छुट्टी रद्द करने और पूजा के दौरान उन्हें ‘रोस्टर ड्यूटी’ देने का फैसला किया है.राज्य सरकार की ओर से दिया जाने वाला पूजा अवकाश 30 सितंबर से शुरू होकर 10 अक्टूबर तक चलेगा. लेकिन डाॅक्टरों को रोस्टर के अनुसार कार्य करना होगा. वहीं दुर्गापूजा के दौरान केएमसी कर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई है.

Also Read: बंगाल में कुर्मी समुदाय ने प्रशासन से बातचीत के बाद ‘रेल रोको’ आंदोलन लिया वापस
पार्षदों को अपने इलाके में सफाई पर देना होगा ध्यान 

डेंगू को लेकर राज्य के मुख्य सचिव एचके द्विवेदी ने हरसंभव कदम उठाने का आदेश दिया है. गौरतलब है कि श्री द्विवेदी ने स्वास्थ्य सचिव, कोलकाता नगर निगम आयुक्त, जिलाधिकारियों व जिला के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने कोलकाता नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक पार्षद के साथ बैठक कर उनके इलाके के बारे में जानकारी लेनी होगी. उसके अनुसार प्लानिंग करनी होगी. पूजा के दौरान महानगर में लाखों की संख्या में लोग यहां पहुंचेंगे. ऐसे में पूजा से पहले पूरे महानगर की सफाई करनी होगी.

Also Read: बंगाल में तेजी से पांव पसार रहा डेंगू, हर रोज करीब 1000 लोग हो रहे पीड़ित

अगामी बुधवार को बैठक करेंगे स्वास्थ्य सचिव

डेंगू की परिस्थिति को लेकर आगामी बुधवार को राज्य के स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम व स्वास्थ्य सेवाएं विभाग के निदेशक,जिलों के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.आकड़ों के अनुसार राज्य के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में डेंगू के 604 मरीज भर्ती है, जबकि निजी अस्पतालो को लेकर कुल मरीजों की संख्या 4224 है.

महानगर में हो रही ड्रोन से निगरानी: अतीन घोष

महानगर में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को तीन दिनों की ही छुट्टी मिलेगी. जिन स्थानों पर पहुंचना मुश्किल है, वहां ड्रोन से निगरानी की जा रही है. ड्रोन के जरिये यह देखा जायेगा कि कहां पानी जमा हुआ है. इसके बाद उन स्थानों पर स्प्रे किया जायेगा.

Also Read: ब्रेकिंग : कोलकाता एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पकड़ा 56 लाख से ज्यादा का सोना, जांच जारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें