20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Har Jagah Tu Song Out: आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत का पहला रोमांटिक ट्रैक ‘हर जगह तू’ रिलीज, VIDEO

आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत स्टारर फिल्म डॉक्टर जी का नया गाना 'हर जग तू' रिलीज हो गया है. गाने को ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे हैं. ये गाना निश्चित रूप से अपनी दिल छू लेनी वाली धुन से आपके दिलों को पिघला देगा.

आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत स्टारर फिल्म डॉक्टर जी का नया रोमाटिंक सॉन्ग हर जग तू’ जारी कर दिया गया है. ये गाना निश्चित रूप से अपनी दिल छू लेनी वाली धुन से आपके दिलों को पिघला देगा. वैसे फिल्म के ट्रेलर में दो गानों की एक झलक पहले ही मिल चुकी है. गाने की थीम के साथ, ‘हर जग तू’ एक रोमांटिक पोस्टर के साथ सामने आया है, जिसमें लीड एक्टर्स के बीच विकसित हो रही केमिस्ट्री को दर्शाया गया है. इस मधुर गीत को सुल्तान सुलेमानी ने कंपोज किया है और लीरिक्स कुमार के हैं. राज बर्मन द्वारा गाया गया यह गीत डॉ. फातिमा सिद्दीकी के लिए डॉ. उदय गुप्ता की भावनाओं की एक झलक दिखाता है, जिन्हें उनपर क्रश है. सुमित सक्सेना, सौरभ भारत, विशाल वाघ और अनुभूति कश्यप द्वारा लिखित डॉक्टर जी 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. जंगली पिक्चर्स की आने वाली स्लेट में ‘वो लड़की है कहां?’, ‘डोसा किंग’, ‘उलज’ और ‘ क्लिक शंकर’ जैसे कुछ नाम शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें