23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंगनबाड़ी केंद्र में खिलौने लेकर पहुंचे रांची के सांसद संजय सेठ, खिल उठे बच्चों के चेहरे

रांची के सांसद संजय सेठ (Sanjay Seth) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के निर्देश पर टॉय बैंक की स्थापना की गयी है, ताकि हर उस बच्चे तक खिलौने पहुंचाये जायें, जो किसी न किसी कारण से खिलौनों से वंचित रह जाते हैं.

झारखंड की राजधानी रांची के सांसद खिलौने लेकर आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे, तो वहां मौजूद बच्चों के चेहरे खिल उठे. भारतीय जनता पार्टी के नेता और सांसद संजय सेठ ने ‘नमो टॉय बैंक’ से पुनदाग स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में 100 से अधिक खिलौने दिए. इस दौरान सांसद ने आंगनबाड़ी केंद्र में आने वाले बच्चों और उनकी देखभाल करने वाली सेविकाओं से संवाद भी किया.

खिलौने पाकर खिले बच्चों के चेहरे

सांसद श्री से ने उनकी समस्याओं को सुना और समझा. साथ ही टॉय बैंक से संबंधित जानकारी उन्हें उपलब्ध करायी. खिलौने पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे. खुशी से बच्चे झूम उठे. रांची के सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर टॉय बैंक की स्थापना की गयी है, ताकि हर उस बच्चे तक खिलौने पहुंचाये जायें, जो किसी न किसी कारण से खिलौनों से वंचित रह जाते हैं.

Also Read: रांची से Dubai, Bangkok के लिए शुरू हो विमान सेवा, मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से बोले BJP MP संजय सेठ

टॉय बैंक में आये 10 हजार से अधिक खिलौने

संजय सेठ ने कहा कि उनकी योजना है कि अपने लोकसभा क्षेत्र के हर आंगनबाड़ी केंद्र को खिलौना उपलब्ध करवायें. ऐसे सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भी बच्चों के लिए खिलौने पहुंच जायें, जहां के बच्चे अब तक खिलौनों से दूर हैं. सांसद श्री सेठ ने कहा कि अब तक टॉय बैंक में 10,000 से अधिक खिलौने जमा हुए हैं, जो विभिन्न विद्यालयों, सामाजिक संस्था और रांची के गणमान्य नागरिकों ने उपलब्ध करवाये हैं.

सांसद संजय सेठ की अपील

उन्होंने कहा कि इन 10,000 खिलौनों में से 6,000 से अधिक खिलौनों का वितरण किया जा चुका है. सांसद ने उन सभी नागरिकों और संस्थाओं के प्रति आभार जताया, जिन्होंने टॉय बैंक के लिए खिलौने प्रदान किये हैं. रांची के हर नागरिक, संस्था और स्कूल से सांसद ने टॉय बैंक को समृद्ध बनाने के लिए आगे आने की अपील की है, ताकि अधिक से अधिक खिलौने जमा हों और उन्हें अधिक से अधिक बच्चों तक उसे पहुंचाया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें