Amit Shah के टेढ़ागाछ के फतेहपुर में निर्धारित कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया है. सभी सुरक्षा एजेंसियां गृह मंत्री के आगमन को लेकर अलर्ट पर है. आज सुबह 10:30 बजे गृह मंत्री टेढ़ागाछ हाई स्कूल के मैदान में हेलीकॉप्टर से लैंड करेंगे. इसके बाद वह सीधे सड़क मार्ग से इंडो नेपाल बॉर्डर स्थित फतेहपुर बीओपी के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस दौरान वो सीमा सुरक्षा को लेकर एसएसबी के वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. केंद्रीय गृहमंत्री के टेढ़ागाछ आगमन को लेकर यहां लोग काफी उत्साहित हैं. साथ ही, टेढ़ागाछ वासियों ने गृहमंत्री से कई उम्मीद लगा रखा है.
सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक ना हो इसके लिए हाईस्कूल मैदान से लेकर फतेहपुर बीओपी तक जगह-जगह बैरिकेडिंग के साथ-साथ दंड अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस बल और एसएसबी के जवान तैनात किए गए हैं. सड़क के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा का कड़े इंतजाम है. सुरक्षा को लेकर श्वान दस्ता द्वारा जगह-जगह तलाशी ली जा रही है. अग्निशामक और मेडिकल टीम की व्यवस्था कार्यक्रम स्थल के बगल में की गई है. सुरक्षा को लेकर स्थानीय प्रशासन राज्य एवं केंद्र के आला अधिकारी दिन-रात कैंप कर रहे हैं. कार्यक्रम को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. वहीं सुरक्षा एजेंसियों की असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर है. आईटी सेल और जनसंपर्क कार्यालय तथा पुलिस साइबर सेल गतिविधियों पर नजर रख रही है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर किशनगंज जिला प्रशासन ने आज दो रास्तों पर ट्रैफिक रूट प्रतिबंधित किया है. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रंजीत कुमार ने पत्र जारी कर बताया कि शनिवार सुबह 5:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक एमजीएम हॉस्पिटल से बस स्टैंड होते हुए खगड़ा एयरवेस तक और सुबह 5:00 बजे से सुबह 11:00 बजे तक एसपी ऑफिस से डुमरिया पुली डे मार्केट होते हुए बूढ़ी काली मंदिर तक का मार्ग प्रतिबंधित रहेगा. डीएम श्रीकांत शास्त्री ने आमजनों से अपील की कि जिला प्रशासन के प्रतिबंधित रास्तों का उपयोग उक्त समय पर नहीं करें.