UPSSSC Lekhpal Result 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की लेखपाल मुख्य परीक्षा 2022 के परिणाम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. रिपोर्ट्स की माने तो अक्टूबर के पहले हफ्ते तक रिजल्ट आने का अनुमान है. रिजल्ट जारी होते ही उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर स्कोर चेक कर सकते हैं.
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने लेखपाल परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी 7 सितंबर को जारी की थी. लेखपाल परीक्षा 31 जुलाई, 2022 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गई थी. लेखपाल के 8 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की मुख्य परीक्षा आयोजित की गई थी.
यूपीएसएसएससी (UPSSSC) कि इस परीक्षा के लिए कुल 13 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. इसके बाद पीईटी (PET) स्कोर के आधार पर कुल 2 लाख 47 हजार 667 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया. इसके बाद 31 जुलाई को मुख्य परीक्षा आयोजित की गई. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार आयोग रिजल्ट के साथ कट ऑफ मार्क्स और सेलेक्शन लिस्ट भी रिलीज कर सकता है.
-
सबसे पहले उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
-
होमपेज पर दिखाई दे रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
-
अब अपना नाम, रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरकर लॉग-इन करें.
-
अब लेखपाल मुख्य परीक्षा का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा
-
डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखें