Jharkhand News : भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में झारखंड में कांग्रेस, झामुमो व राजद गठबंधन की सरकार है. राज्य में अराजकता की स्थिति है. यहां की आदिवासी बेटियों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं. यहां की कानून व्यवस्था लचर हो गई है. सरकार केवल अपने परिवार की समृद्धि एवं उन्नति करने में लगी हुई है. झामुमो एवं कांग्रेस हमेशा से आदिवासी मूलवासी के नाम पर वोट लेती रही है. आए दिन झारखंड में आदिवासी बहू- बेटियों पर लगातार अत्याचार बढ़ रहा है. वे शुक्रवार को दुमका में आयोजित झारखंड भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रशिक्षण वर्ग एवं कार्यसमिति की बैठक में बोल रहे थे.
राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने किया उद्घाटन
झारखंड भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा का प्रशिक्षण वर्ग एवं कार्यसमिति की बैठक का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद समीर उरांव, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर उरांव, प्रदेश प्रभारी रामकुमार पाहन, सांसद सुनील सोरेन, पूर्व मंत्री डॉ लुईस मरांडी, जिला अध्यक्ष परितोष सोरेन, प्रमंडल प्रभारी रविन्द्र टुडू , पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी, मिस्त्री सोरेन, गंगोत्री कुजूर, जिला अध्यक्ष विमल मरांडी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सत्ता में बैठे लोगों की अवैध कमाई लगातार उजागर हो रही है. झारखंड की तुगलकी शासन व्यवस्था चरम सीमा पर है. श्री मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने 1932 के नाम पर स्थानीयता लागू करने पर राज्य के लोगों को गुमराह किया है क्योंकि स्थानीयता नीति को बिना नियोजन नीति के विधानसभा में बिना चर्चा के कैबिनेट से मंजूरी दी गई. 1932 खतियान के नाम पर लोगों को गुमराह किया गया है.
Also Read: बांग्लादेशी घुसपैठ, Love Jihad व 1932 Khatiyan पर BJP नेता दीपक प्रकाश ने Hemant Soren सरकार को घेरा
जनजातीय विकास को तत्पर रही है भाजपा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि भाजपा हमेशा से भारतीय सभ्यता, संस्कृति के विचार को लेकर भारत को एक सशक्त देश बनाने की ओर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में ही अलग झारखंड राज्य का निर्माण हुआ एवं जनजातियों के उत्थान के लिए देश में जनजातीय कार्य मंत्रालय का गठन किया गया था. अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में ही संथाली भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल किया गया था. मंच का संचालन मोर्चा के प्रदेश महामंत्री बिंदेश्वर उरांव ने किया.
Also Read: झारखंड की आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं को बोनस देने की तैयारी, सीएम हेमंत सोरेन ने दिया ये भरोसा