23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशनगंज में आज चलेगा बैठकों का दौर, अमित शाह करेंगे बीएसएफ कैंपस में SSB व ITBP के अफसरों से मुलाकात

Amit Shah Bihar Visit: किशनगंज में आज केंद्रीय मंत्री अमित शाह बीएसएफ कैंपस में BSF एसएसबी और आइटीबीपी महानिदेशकों व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सीमा सुरक्षा बैठक करेंगे.

Amit Shah Bihar Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज किशनगंज में है. उन्होंने एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में ही रात्रि विश्राम किया. शनिवार को अमित शाह सुबह लाइनपाड़ा स्थित बूढ़ी काली मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. पूजा के बाद वह खगड़ा हवाई अड्डा से फतेहपुर बीओपी जाएंगे. फतेहपुर, पेकटोला, बेरिया, आमगाछी व रानीगंज बीओपी भवनों का उद्द्घाटन करेंगे. इसके बाद केंद्रीय मंत्री किशनगंज स्थित बीएसएफ कैंपस में BSF एसएसबी व आइटीबीपी महानिदेशकों व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सीमा सुरक्षा बैठक करेंगे.

बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे

बैठक के बाद गृहमंत्री अमित शाह फिर एकजीएम विश्वविद्यालय आयेंगे. किशनगंज, पूर्णिया, अररिया और कटिहार की भाजपा जिला कोर समिति की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. दोपहर साढ़े तीन बजे आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित सुंदर सुभूति कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद केंद्रीय मंत्री अमित शाह खगड़ा हेलीपेड से चूनापुर हवाई अड्डा पहुंचेंगे और विशेष सैन्य विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे.

चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात

बतादें कि देश के गृहमंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर है. वे आज किशनगंज में रुके हुए है. उनके आगमन को लेकर किशनगंज में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है. सुरक्षा की कमान एसपीजी अधिकारियों के हाथ में दी गयी है. थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था थी. जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री का दो दिवसीय दौरे में सीमांचल में संगठन को मजबूत करने पर चर्चा होगी. एमजीएम मेडिकल कॉलेज से खगड़ा हवाई अड्डा तक बेरिकेडिंग और मजिस्ट्रेट पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

Also Read: Amit Shah in Bihar: किशनगंज के काली मंदिर में आज पूजा करेंगे अमित शाह, जानें क्या है इस मंदिर की मान्यता
वीआइपी और संगठन कार्यकर्ताओं के लिए होटल लॉज बुक

शहर में दो दिनों के लिए वीआइपी और भाजपा नेताओं के लिए होटल, लॉज आदि पहले से ही बुक कर लिये गये हैं. सभी वीआइपी के लिए ठहरने की शहर के अलग-अलग होटलों में व्यवस्था की गयी है. गृहमंत्री अमित शाह एमजीएम के गेस्ट हाउस में ठहरेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें