17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झूलन गोस्वामी को विश्व कप खिताब नहीं जीतने का मलाल, संन्यास के ठीक पहले छलका दर्द

भारतीय महिला टीम की महान तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी एक और मैच के बाद संन्यास लेने वाली हैं. लेकिन एक भी वर्ल्ड कप नहीं जीत पाने का उन्हें मलाल है. शनिवार को लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ उनका आखिरी वनडे होगा. इसके बाद वे संन्यास ले लेंगी. उन्होंने पहले ही इसकी घोषणा कर दी थी.

लंदन : भारत की महान तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने अपने अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को यहां कहा कि दो दशक के करियर में उन्हें सिर्फ एकदिवसीय विश्व कप खिताब को नहीं जीत पाने का ‘पछतावा’ है. झूलन शनिवार को ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे के बाद खेल से संन्यास ले लेंगी. मीडिया के बातचीत के दौरान झूलन ने भावुक होकर कहा कि वह इस खेल के प्रति शुक्रगुजार हैं, जिसने उन्हें इतनी शोहरत और प्रतिष्ठा दी.

विश्व कप जीतना एक सपना रह गया

उन्होंने कहा कि एकदिवसीय विश्व कप के 2005 और 2017 सत्र में टीम के उपविजेता रहने का मलाल उन्हें हमेशा रहेगा. दायें हाथ की 39 साल की गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने कहा, ‘मैंने दो विश्व कप फाइनल खेले हैं लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत सकी. मुझे बस इसी का मलाल हैं क्योंकि आप चार साल तक विश्व कप की तैयारी करते हैं. बहुत मेहनत होती है. प्रत्येक क्रिकेटर के लिए विश्व कप जीतना एक सपने के सच होने जैसा क्षण होता है.’

Also Read: हरमनप्रीत कौर इंग्लैंड दौरे पर झूलन गोस्वामी को देना चाहती हैं शानदार विदाई, बेस्ट फिनिशर की है तलाश
एक साधारण परिवार से आती हैं झूलन गोस्वामी

इस दिग्गज गेंदबाज ने कहा, ‘जब मैंने शुरुआत की थी तो इतने लंबे समय तक खेलने के बारे में कभी नहीं सोचा था. यह बहुत अच्छा अनुभव था. मैं खुद को भाग्यशाली समझती हूं कि इस खेल को खेल सकी. ईमानदारी से कहूं तो बेहद साधारण परिवार और चकदा (पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में) जैसे एक छोटे से शहर से होने के कारण मुझे महिला क्रिकेट के बारे में कुछ भी पता नहीं था.’ झूलन ने कहा कि भारतीय टीम की टोपी (पदार्पण करना) प्राप्त करना उनकी क्रिकेट यात्रा का सबसे यादगार क्षण था.

झूलन ने इस दिन को बताया सबसे खास

उन्होंने कहा, ‘मेरी सबसे अच्छी याद तब है जब मुझे भारत के लिए खेलने का मौका मिला और मैंने पहला ओवर फेंका क्योंकि मैंने कभी नहीं सोचा था (कि मैं भारत के लिए खेलूंगी). मेरी क्रिकेट यात्रा कठिन रही है क्योंकि अभ्यास के लिए मुझे लोकल ट्रेन से ढाई घंटे की यात्रा करनी पड़ती थी.’ उन्होंने कहा कि वह 1997 विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के मैच को देखने के लिए मैदान में 90,000 दर्शकों मौजूद थे. यहीं से उन्होंने क्रिकेट को करियर बनाने का फैसला किया. उन्होंने कहा, ‘मैं 1997 में ‘बॉल गर्ल’ (मैदान के बाहर की गेंद को वापस करने वाली) थी. विश्व कप फाइनल को देखने के बाद ही मैंने भारत का प्रतिनिधित्व करने का सपना देखा था.’

Also Read: झूलन गोस्वामी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहेंगी अलविदा, 24 सितंबर को लॉर्ड्स में खेलेंगी आखिरी मुकाबला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें