12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काशी विश्वनाथ मंदिर के आस-पास पूजन सामग्री की दुकानों पर टंगेगी रेट लिस्ट, श्रद्धालुओं से अवैध उगाही बंद

एसीपी अवधेश पांडेय ने शुक्रवार को श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के आसपास स्थित फूल-मला व प्रसाद के दुकानदारों के साथ बैठक की. इसमें एसीपी ने कहा कि पर्यटकों व श्रद्धालुओं को दुकानदार पूजन सामग्री एक रेट में बेचें ताकि संशय की स्थिति न रहने पाए. हर दुकान पर बिक्री के सामान की मूल्य सूची टांगी जाए.

Varanasi News: श्रीकाशी विश्वनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर शासन-प्रशासन खासा गंभीर है. इस क्रम में दशाश्वमेध के एसीपी अवधेश पांडेय ने शुक्रवार को श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के आसपास स्थित फूल-मला व प्रसाद के दुकानदारों के साथ बैठक की. इसमें एसीपी ने कहा कि पर्यटकों व श्रद्धालुओं को दुकानदार पूजन सामग्री (फूल-माला व प्रसाद) एक रेट में बेचें ताकि संशय की स्थिति न रहने पाए. हर दुकान पर बिक्री के सामान की मूल्य सूची टांगी जाए.

मूल्य सूची के अनुसार ही भुगतान करें

इससे व्यापारियों ने भी सहमति जताई और जल्द इस पर अमल का भरोसा दिया. वहीं, एसीपी ने कहा कि अक्सर फूल-माला और प्रसाद की बिक्री को लेकर दुकानदारों व ग्राहकों में कहासुनी की शिकायतें मिलती हैं. इस पर रोक के लिए यह बैठक बुलाई गई है. इसमें दुकानदारों ने तीन दिन में रेट लिस्ट जारी करने का आश्वासन दिया है. पुलिस प्रशासन ने साथ ही आगाह किया कि यदि कोई अवयस्क बालक फूलमाला आदि बेचता मिला तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा दुकानदारों से कहा गया कि वे श्रद्धालुओं के साथ विनम्रता से पेश आएं. एसीपी ने बताया की वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस भी श्रद्धालुओं से अनुरोध करेगी कि वे प्रसाद व माला दुकानदार से लेते समय मूल्य सूची के अनुसार ही भुगतान करें.

हर रोज पर्यटकों को राहत मिलेगी

दरअसल, कई बार देखा गया है कि धार्मिक स्थलों पर पर्यटकों से अवैध वसूली की जाती है. उन्हें जानकारी के अभाव में सस्ती चीजें भी महंगी करके बेच दी जाती हैं. अब चूंकि वाराणसी एक ऐसा शहर है जहां हर रोज हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. ऐसे में उन लोगों से कोई भी गलत तरीके से व्यापार न कर सके, इस वजह से दुकानों पर रेट लिस्ट लगाने का निर्णय किया गया है. उम्मीद है कि इससे बड़ी संख्या में हर रोज पर्यटकों को राहत मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें