Shukra Rashi Parivartan 2022: ज्योतिषीय गणना के मुताबिक हर महीने कोई ना कोई ग्रह राशि अपनी चाल बदलते हैं. कोई ग्रह गोचर कर दूसरी राशि में प्रवेश करता है तो वक्री चाल चलता है. शुक्रदेव 24 सितंबर, शनिवार को कन्या राशि में रात्रि 09:02 बजे प्रवेश करने जा रहे हैं. जिससे कन्या राशि मे तिग्रही योग बनेगा. कन्या में सूर्य, बुध और शुक्र तीन ग्रह एक साथ रहेंगे. इनके राशि परिवर्तन का पृथ्वी वासियों पर सर्वाधिक प्रभाव पड़ता है. सभी राशियों के लिए इनका गोचर कैसा रहेगा इसका ज्योतिषीय विश्लेषण करते हैं. ज्योतिषविदों का दावा है कि शुक्र के इस राशि परिवर्तन का सभी राशि के जातकों पर प्रभाव पड़ेगा, लेकिन कुछ राशियां हैं, जिनके लिए ये गोचर बहुत ज्यादा लाभकारी सिद्ध होगा.
राशि से पंचम विद्या भाव में गोचर करते हुए शुक्र का प्रभाव कई मायनों में बेहतरीन सफलता दिलाएगा,विशेषकर के विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों के लिए तो यह गोचर बेहद अनुकूल रहेगा. प्रेम संबंधी मामलों में प्रगाढ़ता आएगी. प्रेम विवाह भी करना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से भी समय अनुकूल रहेगा. संतान संबंधी चिंता में कमी आएगी नव दंपत्ति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के भी योग. आय के साधन बढ़ेंगे. शासन सत्ता का पूर्ण सहयोग मिलेगा.
कर्क राशि के जातकों को शुक्र का गोचर और अस्त होना मिलाजुला परिणाम देने वाला रहेगा. फिजूल के खर्चे बढ़ सकते हैं. दाम्पत्य जीवन में खुशियां अनुकूल रहेगी। प्रेम जीवन में लगे हुए लोग घूमने-फिरने का प्लान बना सकते हैं। रोमांस में आप काफी आगे बढ़ेंगे। निर्वेश करने के लिए समय आपके लिए अनुचित रहेगा।
शुक्र का यह गोचर वृश्चिक राशि के जातकों के लिए भी फायदेमंद साबित होगा. आपकी राशि से दशम भाव में गोचर करने जा रहे हैं. कुंडली में इसे कार्यक्षेत्र और नौकरी का स्थान माना जाता है. ज्योतिषविदों की मानें तो इस राशि के जातकों को किसी अच्छी नौकरी का अवसर मिल सकता है. आपकी राशि में प्रमोशन और इन्क्रीमेंट के भी योग बन रहे हैं. व्यापार में भी लाभ की संभावनाएं हैं.
मकर राशि के जातकों के लिए शुक्र का गोचर बहुत ही अनुकूल रहेगा. पारिवारिक रिश्तों में मजबूती आएगी. आपके पार्टनर के संग आपका रिश्ता पहले के मुकाबले ज्यादा रोमांटिक रहेगा. धन लाभ होने से आपकी रेगुलर लाइफ काफी अच्छे तरीके से चलेगी.