14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gujarat Vidhansabha Election: ‘शराब बुरी चीज नहीं, डॉक्टर और अधिकारी भी पीते हैं’, AAP नेता का बयान

हालांकि, आप नेता ने आगाह किया कि शराब का अत्याधिक सेवन स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक होता है. वहीं, प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता यग्नेश दवे ने जगमाल की टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए एक वीडियो बयान जारी कर कहा कि जगमाल वाला को अपनी टिप्पणी से राज्य को बदनाम करने के लिए गुजरात से माफी मांगनी चाहिए.

Gujrat Vidhansabha Election: आम आदमी पार्टी (आप) आगामी गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए तैयार है. इसी बीच गुजरात के आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार का विवादास्पद बयान आया है. उम्मीदवार जगमल वाला ने बुधवार को यह दावा करते हुए कहा है कि शराब का सेवन हानिकारक नहीं है और दुनिया भर में इसका सेवन किया जाता है, जबकि यह गुजरात में प्रतिबंधित है. उनके इस बयान के बाद से वो विवादों में घिर गए है.

सोमनाथ विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार है जगमाल

उन्होंने कहा कि यहां तक बड़े डॉक्टर, आईएएस और आईपीएस अधिकारी भी शराब पीते हैं. हालांकि, उन्होंने लोगों को इसकी लत से बचने से आगाह भी किया हैं. ‘आप’ नेता जगमाल वाला द्वारा बुधवार शाम को की गई इस टिप्पणी को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने गुजरात को बदनाम करने और शराब की खपत को बढ़ावा देने के लिए उनसे माफी मांगने की मांग की. बता दें कि गुजरात के गिर सोमनाथ जिले की सोमनाथ विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार घोषित किए गए जगमाल ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह बयान दिया.

‘196 देशों में शराब पीने की आजादी’

बता दें कि इस साल के अंत में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसी बीच आप नेता का यह बयान आया है. उन्होंने कहा है कि दुनिया में 196 देश हैं, जिनमें 800 करोड़ लोग रहते हैं. इन सभी 196 देशों में शराब पीने की आजादी है. अकेले भारत की आबादी 130-140 करोड़ है, और पूरे देश में शराब पीने की आजादी है. उन्होंने कहा, ‘केवल 6.5 करोड़ की आबादी वाले गुजरात में शराब प्रतिबंधित है. यह साबित करता है कि शराब खराब नहीं है. बड़े डॉक्टर, आईएएस और आईपीएस अधिकारी शराब का सेवन करते हैं.’

Also Read: PFI Protest In Kerala: छापेमारी के विरोध में बंद का आह्वान, बंद समर्थकों ने पुलिसकर्मियों पर किया हमला

गुजरात से माफी मांगनी चाहिए- बीजेपी प्रवक्ता

हालांकि, आप नेता ने आगाह किया कि शराब का अत्याधिक सेवन स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक होता है. वहीं, प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता यग्नेश दवे ने जगमाल की टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए एक वीडियो बयान जारी कर कहा कि जगमाल वाला को अपनी टिप्पणी से राज्य को बदनाम करने के लिए गुजरात से माफी मांगनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें