22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह नगर निगम के कर्मचारी पांच सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर, शहर में लगा कचरे का अंबार

24 सितंबर को पूरे राज्य के निकाय सहित गिरिडीह नगर निगम के सभी कर्मचारी अपनी मांगों के समर्थन में रैली निकालेंगे. जनता को अपनी जायज मांगों से अवगत करायेंगे. हड़ताल के कारण नगर निगम क्षेत्र में साफ-सफाई अभियान ठप है. इसके कारण जगह-जगह कचरा का अंबार लगा हुआ है

Giridih News: गिरिडीह में पांच सूत्री मांगों को लेकर झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन की हड़ताल गुरुवार को तीसरे दिन भी जारी रही. कर्मचारी व सफाई मजदूर नगर निगम प्रागंण में बैठे हुए हैं. अध्यक्षता अंजीत चंद्रा ने की. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि राज्य संघ के आह्वान पर 24 सितंबर को पूरे राज्य के निकाय सहित गिरिडीह नगर निगम (Giridih Municipal Corporation) के सभी कर्मचारी अपनी मांगों के समर्थन में रैली निकालेंगे. जनता को अपनी जायज मांगों से अवगत करायेंगे. वहीं, 28 सितंबर को राज्य भर के निकाय व निगम कर्मचारी मोरहाबादी मैदान से मुख्यमंत्री के आवास तक सरकार की वादा-खिलाफी के विरुद्ध रैली करेंगे.

Also Read: झारखंड के इंजीनियरों के लिए खुशखबरी, बड़ी संख्या में लोगों को मिलेगी प्रोन्नति, जानें किस विभाग से कितने
शहर में सफाई का काम ठप

इधर, हड़ताल के कारण नगर निगम क्षेत्र में साफ-सफाई अभियान ठप है. इसके कारण जगह-जगह कचरा का अंबार लगा हुआ है. कचरा से निकलने वाली दुर्गंध से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. निगम का काम भी पूरी तरह से ठप है. मालूम हो कि पांच सूत्री मांगों व सरकार की वादा-खिलाफी के विरुद्ध निगम कर्मचारी व सफाई मजदूर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. कर्मचारियों सरकार के खिलाफ आक्रोश है. वक्ताओं ने कहा कि राज्य से लेकर केंद्र सरकार सफाई कर्मियों की भावना से खिलवाड़ कर रही है. निकाय कर्मियों का शोषण किया जा रहा है.

Also Read: गिरिडीह में जोर-शोर से चल रहा कैंप का निर्माण कार्य, नक्सलियों को पारसनाथ से बाहर करना है उद्देश्य
कई लोग थे मौजूद

मौके पर सचिव लखन हरिजन, मृत्युंजय सिंह, अशोक हाड़ी, गौरीशंकर यादव, लखन शर्मा, राजेश सिंह, मो. शब्बीर, आकाश सिंह, प्रदीप कुमार, पप्पू कुमार, राजेश अग्रवाल, सोनू कुमार, गीता देवी, धीरन कुमार, दीपक हरिजन, प्रदीप हाड़ी, अमीरक यादव, श्रीकांत यादव, सुरेंद्र शर्मा, गोपाल हाड़ी, अशोक हाड़ी, प्रवीण हरिजन, बबलू हाड़ी, कारू हाड़ी, दुलारी हाड़िन, शांति हाड़िन, इशरत परवीन, निशा सिन्हा, गीता डे, मोनिका कुमारी समेत कई कर्मचारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें