15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lnmu B.ed admission: कोर्स में नामांकन के लिए उपलब्ध सीट फुल, अब आगे की काउंसेलिंग रद्द

B.ed के चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स में निर्धारित सभी सीटों पर नामांकन के लिए नोडल विवि (Lnmu ) ने पहली सूची के आधार पर गुरुवार को काउंसेलिंग पूरी कर ली. कोर्स में नामांकन के लिए उपलब्ध 400 सीट भर गयी है. अब आगे की काउंसेलिंग रद्द कर दी गई है.

दरभंगा. बीएड के चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स में निर्धारित सभी सीटों पर नामांकन के लिए नोडल विवि (लनामिवि) ने पहली सूची के आधार पर गुरुवार को काउंसेलिंग पूरी कर ली. स्टेट नोडल ऑफिसर प्रो. अरुण कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को हुई काउंसेलिंग में 52 अभ्यर्थियों ने कागजात का सत्यापन कराया.

कोर्स में नामांकन के लिए उपलब्ध 400 सीट भर गयी है

कोर्स में नामांकन के लिए उपलब्ध 400 सीट भर गयी है. अब आगे की काउंसेलिंग रद्द कर दी गई है. अर्थशास्त्र में 19, संस्कृत में 14, राजनीति विज्ञान में 11, इतिहास में 06 और भूगोल में 02 अभ्यर्थियों ने काउंसेलिंग करा कर आज पेपर सत्यापन कराया. बैद्यनाथ शुक्ला कॉलेज ऑफ एजुकेशन में 21, माता सीता सुंदर कॉलेज ऑफ एजुकेशन में 26 और शहीद प्रमोद बीएड कॉलेज में 05 अभ्यर्थियों को नामांकन के लिए अनुसंशित किया गया. सभी अभ्यर्थियों को 25 सितंबर तक नामांकन करा लेना है. जो अभ्यर्थी निर्धारित समय सीमा के भीतर नामांकन नहीं लेंगे, उनका नामांकन स्वतः रद्द समझा जाएगा.

ऑफलाइन काउंसेलिंग की प्रक्रिया चौथे दिन ही समाप्त

बताया कि इसके बाद यदि सीट रिक्त रहेगा तो प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों को दूसरे चरण के तहत नामांकन का मौका दिया जाएगा. प्रो. सिंह ने कहा कि पहली बार प्रथम चरण की काउंसेलिंग में शत-प्रतिशत अभ्यर्थियों ने नामांकन के लिए पेपर सत्यापन करवाया है. सभी विषयों में सीट भर जाने के कारण ऑफलाइन काउंसेलिंग की प्रक्रिया चौथे दिन ही समाप्त हो गई. कहा कि निर्धारित रैंक 2740 से 3433 तक के अभ्यर्थियों अब काउंसेलिंग के लिए 23 सितंबर को नहीं आएं.

आठ दिवसीय प्रशिक्षण गुरुवार को संपन्न

वहीं, यूनिसेफ एवं टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के संयुक्त तत्वावधान तथा बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के सौजन्य से तकनीकी के साथ रचनात्मक शिक्षण एवं अधिगम विषय पर मास्टर प्रशिक्षकों का आठ दिवसीय प्रशिक्षण गुरुवार को संपन्न हो गया. इसमें राज्य भर के 300 तथा जिला के 15 मास्टर प्रशिक्षक शामिल हुए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें