पटना. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने जदयू के नेताओं को पूर्णिया में गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा में शामिल होने का न्योता दिया है. उनका कहना है कि पीएम बनने के लिए नीतीश भले ही अपनी ‘अंतरात्मा’ को मार चुके हैं, लेकिन उनके अधिकतर नेताओं का ‘आत्मसम्मान’ अभी भी जिंदा है. वे कभी भी तेजस्वी को अपना नेता नहीं मान सकते. जदयू के ऐसे सभी नेताओं का निमंत्रण है कि शाह की जनसभा में अवश्य आयें.
भाजपा ने राजद नेता शिवानंद तिवारी के बयान को आधार बनाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि शिवानंद तिवारी ने सीएम नीतीश कुमार के भविष्य को लेकर राजद के प्लान का खुलासा कर दिया है.
राजद-जदयू के आपसी ‘प्रेम और वफ़ादारी’ का ‘इतिहास’ देखते हुए यह तय है कि 2024 के बाद नीतीश कुमार के पास आश्रम में धूनी रमाने के अलावा कोई अन्य काम नहीं बचने वाला. बहरहाल उन के आश्रम निर्माण में राजद भले ही साथ नहीं दे, भाजपा 2025 में दो तिहाई बहुमत के साथ सत्ता में आने के बाद भी आश्रम का ख्याल रखेगी.
पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का कहना है कि नीतीश कुमार अंतिम कस तक मजा लेने में विश्वास करते हैं, इसलिए वे मुख्यमंत्री पद छोड़कर आश्रम जाने की शिवानंद तिवारी की सलाह नहीं मानेंगे. 2024 के बाद जनता जबरन रिटायर करने वाली है.
लालू प्रसाद चाहते हैं कि नीतीश कुमार केंद्र की राजनीति में जाएं और सीएम की कुर्सी तेजस्वी यादव के लिए खाली करें. वे अपने मन की बात शिवानंद तिवारी से बोलवा रहे हैं. हालांकि न विपक्षी एकता संभव है, न इससे राजद को कोई मतलब है, उनकी नजर केवल सीएम की कुर्सी पर है.