24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गौ तस्करी मामले में अनुब्रत मंडल के खास मलय पीठ से आज सीबीआई करेगी पूछताछ

मवेशी तस्करी मामले में सीबीआई ने मलय पीठ को आज तलब किया है. सीबीआई ने उन्हें आज सुबह बोलपुर के सीबीआई के अस्थायी शिविर में पेश होने का आदेश दिया है.

West Bengal: अनुब्रत मंडल के एक ‘करीबी’ व्यवसायी और मवेशी तस्करी मामले में शामिल शांतिनिकेतन मेडिकल कॉलेज के प्रमुख मलय पीठ को बोलपुर में सीबीआई के अस्थायी शिविर में गुरुवार को बुलाया है.संयोग से सीबीआई के अधिकारी इससे पहले मलय पीठ के एक पॉलिटेक्निक कॉलेज गए थे. उन्होंने वहां से कई दस्तावेज बरामद किया था . सीबीआई अधिकारियों को पहले ही पता चल गया है कि मलय के एक खाते में 9 करोड़ रुपये जमा थे.सीबीआई सूत्रों के मुताबिक मलय पीठ के अलग-अलग खातों में कभी-कभी बड़ी रकम जमा हो जाती थी.

Also Read: आज से आम लोगों के लिये खुल जायेगा नवनिर्मित टाला ब्रिज, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगी उद्घाटन
सीबीआई का आरोप है पैसे का गौ तस्करी से गहरा रिश्ता 

सीबीआई का आरोप है कि इस पैसे का गौ तस्करी से गहरा नाता हो सकता है. बुधवार को आसनसोल कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीबीआई ने दावा किया कि अनुब्रत मंडल के कई कारोबारियों और विभिन्न ट्रस्टों या एनजीओ के ‘करीबी’ बैंक खाते उनकी निगरानी में हैं.सीबीआई का आरोप है कि सहगल हुसैन मवेशियों की तस्करी का पैसा इन ‘करीबी’ कारोबारियों के ट्रस्ट और बैंक खातों में जमा करता था. और इन खातों का इस्तेमाल मुख्य रूप से इस काले धन को सफेद धन में बदलने के लिए किया जाता था.

पशु तस्करी का पैसा क्या पॉलिटेक्निक कॉलेजों में लगा है

मवेशी तस्करी मामले में सीबीआई ने मलय पीठ को आज तलब किया है. सीबीआई ने उन्हें आज सुबह बोलपुर के सीबीआई के अस्थायी शिविर में पेश होने का आदेश दिया है ताकि पता लगाया जा सके कि क्या यह मलय पीठ पशु तस्करी के पैसे से कई पॉलिटेक्निक कॉलेजों का मालिक बन गया है या नहीं ? इसके साथ ही कई अन्य तथ्यों का भी खुलासा हो सकता है.

Also Read: West Bengal News: अनुब्रत मंडल के घर पहुंची सीबीआई, सुकन्या मंडल से शुरू हुई पूछ-ताछ
11 अगस्त को सीबीआई ने अनुब्रत मंडल को किया था गिरफ्तार

11 अगस्त की सुबह सीबीआई अधिकारियों ने केंद्रीय बलों के साथ बोलपुर में तृणमूल के नेता अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार किया गया था. वह फिलहाल जेल में है और जेल में ही जाकर सीबीआई ने कई बार पूछताछ की है. बता दें कि अनुब्रत मंडल को गौ तस्करी और कोयला के मामले में गिरफ्तार किया गया था.

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें