13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Crime: कैंसर से जूझ रही थी पत्नी, गला काट पति ने कर दी हत्या फिर ट्रेंन से कट कर ली आत्महत्या

Bihar Crime: थाना क्षेत्र के विद्यापतिनगर साहिट गांव के व्यवसायी व पेट्रोल पंप मालिक राजेश प्रकाश उर्फ निशु (48) ने पत्नी अनामिका सिंह की तेज धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी. इसके बाद खुद ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली. बताया जाता है कि पत्नी कैंसर रोग से पीड़ित थी.

Bihar Crime: थाना क्षेत्र के विद्यापतिनगर साहिट गांव के व्यवसायी व पेट्रोल पंप मालिक राजेश प्रकाश उर्फ निशु (48) ने पत्नी अनामिका सिंह की तेज धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी. इसके बाद खुद ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली. बताया जाता है कि पत्नी कैंसर रोग से पीड़ित थी. इस दौरान बीच-बचाव करने गयी वृद्ध मां कुमोद सिंह (70) व दो बच्चों को जख्मी कर दिया. घटना बुधवार की सुबह की है. बड़ी बेटी प्रियदर्शिनी ने जान बचा कर घर से भाग चाचा को घटना की जानकारी दी. तब परिवार के अन्य सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे. इस बीच, हत्यारोपी के घर से फरार होने की जानकारी लोगों को मिली. हत्यारोपी राजेश की खोज में परिवार के लोग जुट गये. एक घंटे बाद राजेश की ट्रेन से कटकर मौत की सूचना मिली.

पेट्रोल पंप मालिक राजेश प्रकाश ने बछवाड़ा थाना अंतर्गत फातिहा हाल्ट रेलवे के निकट मालवाहक ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली थी. इसकी जानकारी रेलवे पुलिस ने स्थानीय थाने को दी. घटना में जख्मी मृतक की मां कुमोद सिंह, बेटा राजवीर (14) पुत्री नंदिनी (11) का इलाज स्थानीय पीएचसी में कराया जा रहा है. सूचना पर डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय, एसएचओ प्रसुंजय कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच मृत पत्नी के शव को कब्जे में लेकर पति राजेश के शव को घर पहुंचने के इंतजार के साथ मामले की छान बीन कर रही है.

डीएसपी ने बताया कि पत्नी से विवाद के कारण घटना हुई है. विवाद के कारण राजेश डिप्रेशन में आकर पत्नी की हत्या कर खुद ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली. घटना सुबह नौ बजे घर के किचेन में होने की बात बतायी गयी है. घटना का ठोस कारण का पता नहीं चल पा रहा है. मृतक की जख्मी मां कुमोद सिंह के होश आने पर घटना की वास्तविक जानकारी उपलब्ध हो पायेगी. मृतक राजेश प्रकाश आर्थिक रूप से संपन्न घराने के बताये जाते हैं. अच्छी-खासी आर्थिक स्थिति के साथ दो पेट्रोल पंप के मालिक थे. थाना क्षेत्र के गढ़ सिसई में नंदनी फ्लूयल सेंटर व साहिट गांव की मुख्य सड़क किनारे रिद्धिमा फ्यूल नाम का पेट्रोल पंप है. ऐसे में राजेश के डिप्रेशन में होने की बात लोगों के गले नहीं उतर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें