13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nagar Nigam Election: नेताजी की पंसद बनी खुली जीप और थार, भौकाल के लिए जनता को दे रहे जबरदस्त ऑफर

Nagar Nigam Election को लेकर बुधवार से नामांकन की रफ्तार तेज हो गयी है. प्रचार-प्रसार से लेकर नामांकन के दौरान नेताजी के वाहनों पर भी आइटी सेल विशेष रुप से काम कर रही है. जनता का आकर्षण खींचने के साथ भौकाल भी बना रहे. इसको लेकर भी पहले से तैयारी चल रही है.

Nagar Nigam Election को लेकर बुधवार से नामांकन की रफ्तार तेज हो गयी है. प्रचार-प्रसार से लेकर नामांकन के दौरान नेताजी के वाहनों पर भी आइटी सेल विशेष रुप से काम कर रही है. जनता का आकर्षण खींचने के साथ भौकाल भी बना रहे. इसको लेकर भी पहले से तैयारी चल रही है. खुली जीप के साथ चमचमाती थार की व्यवस्था में नेताजी जुट गये है. एक नेताजी ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान कम खर्च और मतदाताओं से सीधे जुड़ने में आसानी के चलते खुली जीप उम्मीदवारों की पहली पसंद बन गयी है. नेताजी का मानना है कि खुली जीप में सवार हो कर प्रत्येक मतदाता से रूबरू हो सकते है. इससे रुआब और भौकाल दोनों बना रहता है.

ट्रैवल एजेंसियों की भी चांदी

नगर निगम चुनाव में पहली बार मैदान में उतरे एक नये उम्मीदवार वाहनों के बारे में थोड़ी अलग राय है. उन्होंने बताया कि थार और एसयूवी अलग लुक देती है. कुछ नेता गाड़ी देख कर ही पहचान लिये जाते है. दूसरी ओर कुछ ऐसे भी उम्मीदवार है. जो ट्रैवल एजेंसी से चुनाव तक भारी-भरकम चार पहिया को बुक कराये है. वे मान कर चल रहे है कि जीत सुनिश्चित है. इसलिये मतगणना के दिन किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. इसलिये अभी से एडवांस बुकिंग की जा रही है. वाहनों के साथ ही घरों पर पंडाल लगने के साथ भोजन की व्यवस्था भी की जा रही है.

जनता के लिए भी कांबो ऑफर

Nagar Nigam Election को लेकर नामांकन की रफ्तार तेज हो गयी है. नेताजी का भौकाल बना रहे, इसलिए नामांकन के दौरान अच्छी खासी भीड़ मायने रखती है. इसके लिए उम्मीदवारों का मैनेजमेंट सेल नामांकन के बाद हांडी मीट के पार्टी से लोगों को लुभाने में जुटा है. मंगलवार को शहर के एक चौक पर चाय की बैठकी के दौरान बुजुर्ग के साथ कुछ युवा इस मुद्दे पर चर्चा करते हुए काफी उत्साहित थे. एक युवा ने कहा कि भर पेट हांडी मीट के साथ कांबो ऑफर व पेट्रोल भी मिलेगा. कुछ करना नहीं है, मोटर साइकिल पर बैठे-बैठे नेताजी का जिंदाबाद का नारा लगा देना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें