Lucknow: आईआरसीटीसी स्वदेश दर्शन ट्रेन से चार ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगा. दर्शन यात्रा ट्रेन 15 से 22 अक्टूबर तक चलेगी. यह यात्रा 07 रात व 08 दिन की है. इस यात्रा पैकेज का मूल्य 15,150 रुपये है.
आईआरसीटीसी मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा में ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ व नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारिकाधीश मंदिर व भेट द्वारिका के दर्शन कराये जाएंगे. इसके अलावा यात्री द्वारिका स्थित शिवराजपुर बीच की भी सैर का मजा ले सकेंगे. इस ट्रेन में बैठने की सुविधा गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज संगम, लखनऊ, वीरांगना लक्ष्मीबाई से उपलब्ध है.
अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज में यात्रा के दौरान नाश्ता, दोपहर व रात का शाकाहारी भोजन, स्थानीय यात्रा बसों और धर्मशालाओं में ठहरने की व्यवस्था शामिल है. इस यात्रा पैकेज का भुगतान श्रद्धालु ईएमआई के माध्यम से भी कर सकते हैं. मात्र 536 रुपये प्रतिमाह में यह यात्रा की जा सकती है.
इच्छुक व्यक्ति पर्यटन भवन गोमती नगर लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय से संपर्क कर सकता है. या फिर आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग करायी जा सकती है. अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये 8287930902/ 8287930908/8287930909 मोबाइल नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है.
ओंकारेश्वर ज्योर्तिर्लिंग 12 ज्योतिर्लिंग में से एक है. यह मध्य प्रदेश के खंडवा में नर्मदा नदी के किनारे स्थित है. दूसरे किनारे पर ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग है. मान्यता है कि यह दोनों ज्योतिर्लिंग एक हैं. इसलिए इन्हें ओंकारममलेश्वर भी कहा जाता है. महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मध्य प्रदेश के सबसे प्राचीन शहर उज्जैन में स्थित है. महाकालेश्वर मंदिर शिप्रा नदी के किनारे स्थित है. गुजरात के वेरावल बंदरगाह क्षेत्र में सोमनाथ मंदिर स्थित है. बाहरी आक्रांताओं के छह बार हमले झेल चुके इस मंदिर को 1950 में सरदार वल्लभ भाई पटेल ने बनवाया था. नागेश्वर ज्योतिर्लिंग भी गुजरात में स्थित है और द्वारिका से 17 किलोमीटर दूर है. यह भी 12 ज्योतिर्लिंग में से एक है.