सीवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के पसनौली स्थित पूरब टोला में बाइक सवार तीन अपराधियों ने एलआइसी कर्मचारी रवि कुमार सिंह उर्फ टीपू सिंह के घर के सामने मंगलवार की रात करीब 8.30 बजे दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग कर भाग गये. आसपास के लोग कुछ समझ पाते, तब तक अपराधी काफी दूर निकल चुके थे. घटना से महाराजगंज की दूरी करीब 250 मीटर है. लेकिन सूचना के आधा घंटा बाद भी पुलिस नहीं पहुंच सकी थी. वहीं एलआइसी कर्मचारी के घर के बाहर खोखा बिखरा पड़ा हुआ था. हवाई फायरिंग के बाद इलाको में दहशत का माहौल कायम हो गया है. घटना के संबंध में पसनौली गांव निवासी व एलआइसी कर्मचारी रवि कुमार सिंह उर्फ दीपू सिंह ने बताया कि बाइक पर सवार तीन युवक आये और पूछा कि बिजली विभाग में कौन काम करता हैं.
पीड़ित ने बताया कि गांव के कोई भी बिजली विभाग में काम नहीं करता है. इतना कहते ही अपराधी पिस्टल निकालकर हवाई फायरिंग कर दी. हवाई फायरिंग के दौरान रवि कुमार सिंह उर्फ दीपू बाल-बाल बच गये. फायरिंग के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है. वहीं ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दिया. लेकिन पुलिस घटना के आधा घंटे बाद भी मौके पर नहीं पहुंचने पर ग्रामीण काफी गुस्सा में नजर आ रहे थे. वही घटना के एक घंटे बाद थानाध्यक्ष रणधीर कुमार व 112 की पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मौके से पिस्टल की खोखा बरामद किया है. उसके बाद अपराधी महाराजगंज के करीब सात किलोमीटर के दूरी पर स्थित माधी गांव में दरवाजे पर बैठ कर बातचीत कर रहे पिता-पुत्र को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
Also Read: गया में पिस्टल लहराते नर्तकी के साथ कुछ ऐसा किया युवक, किसी ने वीडियो बना कर दिया वायरल, अब हो रही…
घायल माधी गांव निवासी सत्येंद्र सिंह व उनका 24 वर्षीय पुत्र चंदन सिंह बताया जा रहा है. घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल पिता-पुत्र को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल मे भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने चिंताजनक स्थिति होने के कारण सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहां से भी चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. घटना के संबंध में पीड़ित चंदन ने बताया कि वह अपने पिता के साथ दरवाजे पर बैठ कर बातचीत कर रहा था. इसी दौरान बाइक पर सवार होकर पहुंचे तीन की संख्या में बेखौफ अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया. जिसमें मेरे पिता सत्येंद्र सिंह को गोली लगी. हम कुछ समझ पाते तब तक मेरे बांह में गोली लगी. गोली लगते ही हम दोनों वहीं जमीन पर गिर गये. लोगों ने आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. तबतक अपराधी भाग निकले थे. बताया जाता है कि सतेंद्र सिंह को तीन गोली लगी है. जबकि पुत्र चंदन कुमार के बांह में गोली लगी. घटना के बाद सत्येंद्र सिंह की स्थिति गंभीर बनी हुई है.