पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का इस दुर्गा पूजा में नया रूप देखने को मिलेगा. ममता बनर्जी की चित्रकारी और कविता-पुस्तक लेखन से सभी परिचित हैं. ममता बनर्जी की लगभग 100 से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं. वह कविता लिखती हैं और उनकी कविता को गायकों ने सुर भी दिया है. पिछली बार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आवाज में पूजा एलबम के दो गाने सुने गए थे. इस बार महालया यानी रविवार को नजरूल मंच पर तृणमूल के मुखपत्र ‘जागो बांग्ला’ के पूजा अंक का उद्घाटन होगा. वहीं पर ममता बनर्जी द्वारा लिखे गये और खुद गाये गये बांग्ला गाने के एलबम का भी विमोचन होगा.
मिली जानकारी के अनुसार इस बंगला सॉन्ग के एलबम का नाम है ‘उत्सबेर गान’ है. एलबम के गाना में मुख्यमंत्री की आवाज भी सुनाई देगा. हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि यह कौन सा गाना है? रविवार को एलबम रिलीज होने के बाद ही यह साफ हो पाएगा. बता दें कि ममता बनर्जी ने ‘उत्सबेर गान’ एलबम के बोल और संगीत लिखा है. जीत गांगुली, बाबुल सुप्रियो, मोनोमॉय, श्रीराधा, चंद्रिका, अदिति, तृषा, इंद्रनील और ममता बनर्जी ने खुद गाने गाये हैं. अगले रविवार को नजरूल मंच से इस एलबम को रिलीज करेंगी. ममता बनर्जी सहित अन्य कलाकार भी मौजूद रहेंगे.
बताया जा रहा है कि करीब एक घंटे तक गाने पर चर्चा हुई और कंपोज किया गया. वह गाना महालय की शाम को रिलीज होगा, लेकिन इस साल पूरा एलबम भी रिलीज किया जा रहा है. इससे सीएम ममता बनर्जी का एक अलग रूप राज्य की जनता देख पाएगी. बता दें कि इस एलबम का मुख्य विषय ‘नारीशक्ति’, त्योहार है. एक गीत यूक्रेन के भारतीय छात्रों की दशा का भी बखान किया गया है.ऐसे में यह एलबम पूजा पर मुख्यमंत्री का आम जनता के लिये उपहार स्वरुप होगा .