Durga Puja: कोरोना काल के कारण दो साल तक दुर्गापूजा सादगी से मनाया गया, लेकिन इस बार भव्य करने की योजना है. इसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. इस बार घाटशिला स्थित मऊभंडार शिव मंदिर परिसर की HCL/ICC इंप्लाइज सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी डायमंड जुबली वर्ष मना रही है. इसे यादगार बनाने के लिए पूजा समिति पंडाल को आकर्षक रूप दे रहे हैं. इस बार कोलकाता पूजा पंडाल की झलक यहां देखने को मिलेगी.
तीन लाख खर्च कर बने रहे पूजा पंडाल
डायमंड जुबली वर्ष पर यहां की पूजा समिति कोलकाता पर आधारित पंडाल निर्माण की तैयारी में जुटे हैं. इस साल पूजा का कुल बजट आठ लाख रुपये रखा गया है. वहीं, तीन लाख रुपये पंडाल निर्माण में और डेढ़ लाख रुपये लाइटिंग में खर्च कर रहे हैं. इस पूजा समिति की पूजा को यादगार बनाने के लिए सभी सदस्य जुट गये हैं.
वर्ष 1948 से दुर्गापूजा की हुई थी शुरुआत
मऊभंडार शिव मंदिर परिसर में दुर्गापूजा की शुरुआत 1948 में ICC कर्मियों ने की थी. इसके बाद से यहां दुर्गापूजा निरंतर हो रहा है. इस बार जगराता का भी कार्यक्रम है. आगामी एक अक्टूबर को जगराता का आयोजन होगा. रात आठ बजे से साई म्यूजिकल एंटरटेनमेंट द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. वहीं, दो अक्तूबर को सुबह छह बजे कलश यात्रा निकाली जायेगी. शाम सात बजे शिल्पी तीर्थ डांस एकेडमी और चंद्रिमा एवं मानसी चटर्जी म्यूजिक एंड डांस अकादमी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा.
दुर्गापूजा समिति के सदस्यगण
इस दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष कर्ण सिंह है और महासचिव राम रंजन सिंह. इसके अलावा मुख्य संरक्षक राज किशोर साहू, संरक्षक राजू कर्मकार, डॉ एनके सिंह, उपाध्यक्ष पीएस दास, हरि पदो दास, सुमंत उपाध्याय, केएल शर्मा, बापी बनर्जी, अजय दास, लाल मोहन मुखर्जी, काली राम शर्मा, दिलीप कुमार सीट, परमानंद बेरा, निर्मला शुक्ला, पुलब गुप्ता, संजय सिंह, एनके राय, एसके पाल, प्रणब दे, अभिषेक सिंह, संयुक्त सचिव एनके बख्शी, समीर दास, सिद्धेश्वर दास, सहायक सचिव गणेश बेरा, कोषाध्यक्ष संदीप उपाध्याय, सहायक कोषाध्यक्ष बीरेन महापात्रा समेत कई सदस्य शामिल हैं.