Agra News: आगरा में चोरी के आरोप में एक युवक के साथ बर्बरता करने का मामला सामने आया है. युवक को टायर चोरी करने के मामले में पकड़ा गया और उसके बाद लोगों ने उसे खंभे से बांधकर तालिबानी सजा दी. इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, लोगों ने आरोपी को बाद में पुलिस के हवाले कर दिया था.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मलपुरा के धनौली गांव निवासी निरूपत सिंह की जगनेर रोड पर सब्जी की दुकान है, और उनका बेटा ऑटो चलाता है. सोमवार की रात को निरूपत सिंह का बेटा अपना ऑटो सब्जी की दुकान के पास खड़ा करके चला गया. वहीं निरूपत सिंह अपनी सब्जी की ठेल पर सो रहे थे. मंगलवार सुबह जब उन्होंने कुछ आवाज सुनी तो उनकी नींद खुल गई. जब उन्होंने बाहर जाकर देखा तो एक युवक उनके बेटे के ऑटो का टायर खोल रहा था. जिस पर उन्होंने शोर मचा दिया और उस युवक को पकड़ लिया.
टायर चुराने वाले युवक को लोगों ने पकड़कर एक खंभे से रस्सी के सहारे बांध दिया और उसके साथ मारपीट करने लगे. इस दौरान युवक बार-बार उसे छोड़ने की और मारपीट न करने की गुहार लगाता रहा, लेकिन किसी भी व्यक्ति ने उसकी एक न सुनी. बताया जा रहा है कि उसी दौरान वहां से पुलिस की एक गाड़ी गुजर रही थी, जिसे वहां मौजूद लोगों ने रोक लिया और उस युवक को पुलिस के हवाले कर दिया.
हालांकि, इस पूरे मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें युवक रस्सी द्वारा खंबे से बंधा हुआ दिखाई दे रहा है, और लोग उसे पीटते हुए भी नजर आ रहे हैं. युवक लगातार उसे छोड़ने की गुहार करता नजर आ रहा है लेकिन कोई भी व्यक्ति उसकी बात नहीं सुन रहा है.
रिपोर्ट- राघवेन्द्र गहलोत, आगरा