Bokaro News: बोकारो जिला के लुगू पहाड़ की तलहटी स्थित ललपनिया के कला संस्कृति भवन में बोकारो जिला बैद्य संगठन की ओर से जड़ी-बूटी वैद्यों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण सह शोध शिविर लगाया गया. शिविर के क्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से आये वैद्यों ने लुगू पहाड़ का भ्रमण किया. इस दौरान कई तरह की जड़ी बूटियों की खोज की गयी. साथ ही वैद्यों ने लुगू पहाड़ व आसपास के निकट चट्टानों में निकली जड़ी-बूटियों को जमा किया.
जड़ी-बूटियों से भरा है यह पहाड़
भ्रमण के दौरान दूसरे प्रदेशों से आये वैद्यों ने बताया कि जिनजड़ी-बूटियों की पहचान क्षेत्र के वैद्य नहीं कर पाये थे, वो यहां मौजूद है. उन्होंने बताया कि लुगू पहाड़ व आसपास के जंगलों में जड़ी-बूटी औषधि का भंडार है. जरूरत है मिले जड़ी बूटी को शोध कर बीमारी में उपयोग करने की. उन्होंने बताया कि इन औषधियों में न तो साइड इफे्कट है न ही कीमत अधिक होती है. अमूक जड़ी-बूटी किस बीमारी में किस प्रकार का इस्तेमाल किया जा सकता है.
दूसरे राज्यों से भी आये वैद्य
पांच दिवसीय प्रशिक्षण में आसपास के युवकों के अलावा दूसरे जिला व दूसरे प्रदेशों से काफी संख्या में वैद्य आये और भाग लिया. इस शिविर में नवादा बिहार से उपेन्द्र प्रसाद,श्रीकांत कुमार,सुमित कुमार वर्मा, भभुआ से अमित कुमार, उत्तम नगर दिल्ली से धीरज कुमार आर्या ,बंगाल पुरूलिया से विभूति महतो मेरठ से नरेन्द्र राणा मेरठ,विजय प्रताप कुशी नगर उत्तर प्रदेश,नीरज कुमार सिंह मुजफ्फरपुर,पोडा उरांव उडिसा,महाराष्ट्र से दिनेश विठल,मध्य प्रदेश से देवेन्द्र पाटीदार,छतीसगढ़ से विष्णु पटेल के अलावा बोकारो से खुलेश्वर महतो,सेवालाल साव,मुकेश कुमार महतो,नीमाय चन्द्र महतो,सेवालाल महतो,दिलेश्वर महतो,मनोज कुमार महतो मुख्य रूप से शामिल हुए .
रिपोर्ट: नागेश्वर कुमार, ललपनिया