16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद राज्य परिषद की बैठक: पहली कतार में मीसा और तेज प्रताप को जगह नहीं

मंच पर लगी कुर्सियों में से किसी पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का नाम उल्लेखित नहीं है. बताया जा रहा है कि सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज की इस बैठक में शामिल नहीं होंगे. लालू यादव आज भीड़भाड़ की वजह से बैठक से दूर रहेंगे. हालांकि वह पटना में ही हैं.

पटना. राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में राज्य परिषद की बैठक अब से थोड़ी देर बाद शुरू होने जा रही है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के लिए आज का दिन बेहद खास है. राजद के राज्य परिषद की बैठक के लिए प्रदेश कार्यालय में एक भव्य मंच पूरी तरह तैयार है और कुर्सियां लग गयी हैं. मंच पर लगी कुर्सियों पर नाम और पद उल्लेखित है.

मंच से दूर रहेंगे लालू प्रसाद

सबसे खास बात है कि इन कुर्सियों में से किसी पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का नाम उल्लेखित नहीं है. बताया जा रहा है कि सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज की इस बैठक में शामिल नहीं होंगे. लालू यादव आज भीड़भाड़ की वजह से बैठक से दूर रहेंगे. हालांकि वह पटना में ही है. इसी लिए लालू यादव के लिए राज्य परिषद की बैठक में कोई कुर्सी नहीं लगायी गयी है. लालू को लेकर सस्पेंस बरकरार है.

सिद्दीकी और शिवानंद को अगली कतार में जगह

राज्य परिषद की बैठक के लिए जो मंच तैयार किया गया है, उसमें अगली कतार में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के अलावा वरिष्ठ नेता शरद यादव प्रदेश, अध्यक्ष जगदानंद सिंह, पार्टी के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी तनवीर हसन के अलावे राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी के लिए कुर्सी लगायी गयी है.

अगली कतार में जगह नहीं मिली

केवल मंच ही नहीं. मंच के सामने की कतार में भी कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं. इस बार खास बात यह भी है कि लालू यादव की बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मिसा भारती और बड़े बेटे मंत्री तेज प्रताप यादव को भी अगली कतार में जगह नहीं मिली है. इन दोनों के लिए पीछे की लाइन में कुर्सी लगायी गयी है. मंच पर जो भी कुर्सियां लगायी गयी हैं बजाप्ता उस पर बैठने वाले नेताओं का नाम लिखा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें