23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड पुलिस को अब है इन बड़े नक्सलियों की तलाश, प्रशासन ने जारी की नाम और इनाम की राशि

झारखंड के गुमला पुलिस की नजर अब भाकपा माओवादी के बड़े नक्सलियों की ओर है. इनमें सबसे बड़ा नाम अनिल गंझू का है. प्रशासन ने इनका नाम पता जारी करते हुए इनामी राशि की घोषणा की है.

गुमला: गुमला जिला की पुलिस को भाकपा माओवादी के पांच बड़े नक्सलियों की तलाश है. जिसमें बिहार राज्य के दो बड़े नक्सली हैं, जिनके झारखंड राज्य में घूमने की सूचना है. साथ ही लातेहार जिला के एक नक्सली व चाईबासा जिला के दो नक्सली हैं. इन पांचों नक्सलियों पर झारखंड राज्य सरकार ने इनाम की राशि घोषित कर रखी है.

गुमला प्रशासन ने भी नक्सलियों के नाम, पता जारी करते हुए इनाम की राशि की जानकारी गुमला जिला के लोगों को दी है. साथ ही नक्सलियों को पकड़ने में मदद करनेवाले या फिर गुप्त सूचना देनेवाले लोगों को इनाम की राशि दी जायेगी. गुमला पुलिस ने इन पांचों नक्सलियों की तलाश के लिए अभियान भी जारी कर रखा है.

पुलिस की नजर में यह पांचों नक्सली फरार हैं और कई नक्सली वारदातों में शामिल रहे हैं. ये पांचों कुख्यात नक्सली हैं. गुमला के जिला गोपनीय शाखा के प्रभारी पदाधिकारी ने इन पांचों नक्सलियों की सूची जारी करते हुए इनाम की राशि की जानकारी दी है.

इन नक्सलियों पर इनाम की घोषणा की गयी है

  • अमर गंझू उर्फ अनिल गंझू उर्फ काजू जी उर्फ काजू गुप्ता, पिता स्व लोहरी भोक्ता, पता- झरना, थाना- ढिबरी, जिला- औरंगाबाद (बिहार) है. यह भाकपा माओवादी के रिजनल केंद्रीय मेंबर सदस्य हैं. इसके ऊपर 15 लाख रुपये का इनाम घोषित है.

  • अमरजीत यादव उर्फ टिंगू जी उर्फ लखन यादव, पिता स्वमोती यादव, पता गरहितरी, थाना- बाराचट्टी, जिला- गया (बिहार) का है. यह भाकपा माओवादी संगठन में जोनल कमांडर है. इस पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित है.

  • नेशनल भुइयां उर्फ संजीव, पिता नवल भुइयां उर्फ बाजू गांझु, पता झिरमतकोगा, थाना- बालूमाथ, जिला – लातेहार का है. भाकपा माओवादी संगठन में सबजोनल कमांडर है. इस पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित है.

  • राहुल चंपिया उर्फ राहुल केराई, पिता बंगरा चंपिया, पता लिंपुंगा, थाना – गुवा, जिला- पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा का है. यह भाकपा माओवादी संगठन में मेंबर है. इस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित है.

  • सुलेमान हांसदा, पिता स्व जुनू हांसदा, पता हस्तनाबुरु, थाना – चोटानाग्रा, जिला – प सिं का है. भाकपा माओवादी संगठन में मेंबर है. एक लाख का इनाम घोषित है.

रिपोर्ट- दुर्जय पासवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें