10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Navratri 2022: नवरात्रि व्रत रख रहे तो 9 दिन न करें ये काम, जानें कैसे मिलेगा देवी दुर्गा का आशीर्वाद

Navratri 2022: नवरात्रि के नौ दिन हिंदुओं के लिए महत्वपूर्ण होता है. इन नौ दिनों में प्रार्थना, उपवास के माध्यम से भक्त देवी दुर्गा को हर तरह से प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं.

Navratri 2022: नवरात्रि 2022 की शुरुआत 26 सितंबर से हो रही है. इन नौ दिनों में लोग उपवास करते हैं और पूरे श्रद्धा भाव के साथ देवी की पूजा करते हैं. यह त्योहार सभी हिंदुओं के लिए महत्वपूर्ण होता है. इन नौ दिनों में प्रार्थना, उपवास के माध्यम से भक्त देवी दुर्गा (Goddess Durga) को हर तरह से प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं. नवरात्रि के नौ दिनों के दौरान कुछ कठोर नियमों का पालन करने से जीवन में सुख और समृद्धि आती है. भाग्य का साथ मिलता है.

ये कुछ चीजें हैं जिनसे आपको नवरात्रि के पूरे नौ दिनों में बचना चाहिए:
मादक पेय से बचें

हिंदू धर्म के अनुसार नवरात्रि सहित किसी भी धार्मिक समारोह या त्योहार पर शराब का सेवन करना सख्त मना है.

बाल कटवाने से बचें

व्रत रखने वाले भक्तों को नवरात्रि के दौरान बाल कटवाने या हजामत बनाने से बचना चाहिए. नवरात्रि के दौरान अपनी दाढ़ी को शेव करना भी गलत है.

अपने नाखून काटने से बचें

बाल कटाने और हजामत बनाने के अलावा, भक्तों को इन नौ दिनों में अपने नाखून काटने से बचना चाहिए.

प्याज या लहसुन का सेवन ना करें

प्याज और लहसुन प्रकृति में तामसिक हैं, जिसका अर्थ है कि वे मन या शरीर के लिए हानिकारक हो सकते हैं. नौ दिनों तक सात्विक आहार लेना चाहिए.

मांसाहारी भोजन करने से बचें

लहसुन, प्याज, अनाज और नमक के अलावा, लोगों को नवरात्रि के दौरान सभी मांसाहारी फूड्स से बचना चाहिए.

नींबू न काटें

नवरात्रि के दौरान जितना हो सके नींबू को काटने से बचना चाहिए. इसे अशुभ माना जाता है. भक्तों को इससे बचने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए.

Also Read: Today Rashifal LIVE: कैसा बीतेगा आज का दिन? राशि अनुसार जानें शुभ अंक, शुभ मुहूर्त, व्रत, आरती, मंत्र
तली हुई चीजें खाने से बचें

उत्सव के इन नौ दिनों के दौरान तला हुआ भोजन खाने से बचना सबसे अच्छा है क्योंकि यह शरीर और आत्मा की शुद्धि के उद्देश्य को हरा देता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें