Ranchi News: डीआरएम प्रदीप कुमार गुप्ता को मंगलवार की शाम टॉर्च की रोशनी में इटकी स्टेशन का निरीक्षण करना पड़ा. जब वे स्टेशन पहुंचे, तो पूरे स्टेशन परिसर में अंधेरा देख क्षुब्ध नजर आये. स्टेशन प्रबंधक शिव कुमार तिर्की से बिजली नहीं रहने के संबंध में पूछा. फिर टॉर्च के सहारे काउंटर व परिसर का निरीक्षण किया. जन सुविधाओं की भी जानकारी ली.
Also Read: Jharkhand News: हुंडरू फॉल में बहा छात्र, छात्रा को पर्यटक मित्रों ने बचाया, ऐसे हुआ हादसा
इस दौरान उपप्रमुख परवेज आलम व पेंशनर समाज ने डीआरएम को अलग-अलग ज्ञापन सौंपकर इटकी मोड़-ब्रांबे मार्ग पर स्टेशन के समीप ओवरब्रिज बनाने, रांची-सासाराम इंटरसिटी व चोपन एक्सप्रेस का इटकी स्टेशन में एक मिनट का ठहराव, रांची-लोहरदगा ट्रेन का फेरा बढ़ाने व स्टेशन परिसर में जन सुविधा बढ़ाने की मांग की.
Also Read: रांची विवि के PG विभाग को आकस्मिक निधि के रूप में मिलेंगे इतने लाख रुपये, जानें यहां
सम्राट गिरोह के सरगना जयनाथ साहू को खूंटी पुलिस ने चार दिनों की रिमांड पर लिया है. उसे पूछताछ के लिए खूंटी लाया गया है. उससे खूंटी थाना कांड संख्या 24/14 में पूछताछ की जायेगी. उक्त घटना में छह फरवरी 2014 को सरेआम भगत सिंह चौक पर बिरेन जायसवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. ज्ञात हो कि जयनाथ साहू ने 22 अगस्त को रांची कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था. उसके खिलाफ खूंटी जिले में लगभग 30 मामले दर्ज हैं. वहीं रांची जिले के भी विभिन्न थानों में उसके खिलाफ मामले दर्ज हैं.