5G Service In India : भारत आखिरकार 5G सर्विस की ओर शिफ्ट हो रहा है. स्पेक्ट्रम की नीलामी भी पूरी हो चुकी है. सभी दूरसंचार कंपनियां अपनी बुनियादी ढांचे लगभग तैयार कर चुकी हैं, रिपोर्ट्स की मानें तो देश में 5G सर्विसेज अक्टूबर महीने में लॉन्च होने की उम्मीद है। लेकिन 5G लॉन्च से पहले एक बड़ा सवाल है – क्या भारत में Jio और Airtel ही अपनी 5G सर्विसेज लॉन्च करने वाली है? बता दें फ़िलहाल, मार्केट में चार दूरसंचार कंपनियां मौजूद हैं इनमें Reliance Jio, Vodafone Idea (Vi), Bharti Airtel और Bharat Sanchaar Nigam Limited (BSNL ). जब 5G रोलआउट की बात आती है तो Jio और Airtel एक अच्छी स्थिति में हैं. लेकिन, क्या भारत की तीसरी सबसे बड़ी निजी दूरसंचार कंपनी Vodafone Idea देश में अपनी 5G सर्विस लॉन्च करने को तैयार है? आइए एक नजर डालते हैं कि भारत में 5G लॉन्च की हकीकत क्या है.
Airtel और Jio दोनों ने ही टेलीकॉम कंपनियों ने 5G से जुड़े कई ऐलान किए हैं. दोनों टेलीकॉम कंपनियों ने अपने ग्राहकों की चिंताओं को दूर किया और बताया कि वे किस तरह का 5G लॉन्च करेंगे और इसे कब लॉन्च करेंगे. Airtel और Jio ने अक्टूबर 2022 में 5G सेवाओं को लॉन्च करने की बात कही है. Jio ने उन सभी शहरों के नाम बताये हैं जहां कंपनी सबसे पहले 5G सर्विस शुरू करने वाली है. इन शहरों के लिस्ट पर नजर डालें तो इनमें दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई शामिल हैं. बता दें फ़िलहाल Airtel ने अभी तक किसी भी शहर का नाम नहीं लिया है जहां वह 5G सर्विस की शुरुआत करने वाली है. हम उम्मीद कर सकते हैं कि Airtel भी सभी मेट्रो शहरों को ही टारगेट करेगी. इसके अलावा, Airtel और Jio ने इस कि 2024 तक, वे अपने 5G नेटवर्क के साथ देश के अधिकतर हिस्सों में पहुंच जाएंगे.
Also Read: Jio 5G से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब, यहां जानें विस्तार से
Vodafone Idea ने फिलहाल 5G सर्विस लॉन्च को लेकर कोई भी घोषणा नहीं की है. Vi ने इस पूरे मामले में चुप्पी साध रखी है. Vi के नये CEO अक्षय मूंद्रा ने अपने बयान में कहा कि- फिलहाल कंपनी 5G उपकरण खरीदने के लिए वेंडरों के साथ फंडिंग की व्यवस्था करने के लिए कई बैंकों के साथ बातचीत कर रही है. इन सभी चीजों को सुलझा लेने के बाद कंपनी भारत में अपनी 5G सर्विसेज लॉन्च करेगी. बता दें फिलहाल यह बता पाना संभव नहीं है कि Vodafone Idea देश में अपनी 5G सर्विस कब तक लॉन्च करेगी. बता दें Vodafone Idea ने कुछ ही दिनों पहले भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को ऋणदाताओं का विश्वास हासिल करने के लिए 2,700 करोड़ रुपये का प्री पेड भी किया था.