11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगरपालिका चुनाव 2022 के लिए चुनावकर्मियों व वाहनों की दैनिक भत्ता व मुआवजा दर को तय किया गया,देखें लिस्ट

Municipal elections 2022: नगर पालिका आम निर्वाचन, 2022 में अधिग्रहित किये जानेवाले वाहनों की दैनिक मुआवजा दर का निर्धारण कर दिया गया है. इस बाबत नगर विकास एवं आवास विभाग के उपसचिव ने प्रमंडलीय आयुक्त व जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) को पत्र भेजा है.

भागलपुर: नगर पालिका आम निर्वाचन, 2022 में अधिग्रहित किये जानेवाले वाहनों की दैनिक मुआवजा दर का निर्धारण कर दिया गया है. इस बाबत नगर विकास एवं आवास विभाग के उपसचिव ने प्रमंडलीय आयुक्त व जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) को पत्र भेजा है. मुआवजे की निर्धारित की गयी दर विधानसभा चुनाव 2020 के अनुरूप तय की गयी है. यह दर ईंधन के अतिरिक्त होगी.

इस प्रकार रहेगा वाहनों का किराया दर 

50 व इससे अधिक बैठान क्षमता वाली बस का 2850 रुपये, 40 से 49 सीटर बस का 2600 रुपये, 23 से 39 सीटर मिनी बस का 1950 रुपये, 14 से 22 सीटर मैक्सी, टेंपो आदि का 1500 रुपये.

सामान्य छोटी कार का 800 रुपये, वातानुकूलित छोटी कार का 900 रुपये, ट्रैकर, जीप, कमांडर, जिप्सी आदि का 900 रुपये, बोलेरो, सूमो, मार्शल (सामान्य) का 1000 रुपये, वातानुकूलित बोलेरो, सूमो, मार्शल का 1200 रुपये, जाइलो, स्कॉर्पियो, क्वालिस व टवेरा (वातानुकूलित) का 1600 रुपये.

वातानुकूलित इनोवा व सफारी का 1700 रुपये, विक्रम, एस मैजिक, मिनीडोर, ओमनी, फोर्स, मेटाडोर आदि का 750 रुपये, ऑटो रिक्शा का 500 रुपये, मोटरसाइकिल का 250 रुपये, भारी मालवाहक का 1950 से 2600 रुपये तक, मध्यम मालवाहक का 1300 रुपये, हल्का मालवाहक का 715 व 1100 रुपये, ट्रैक्टर-ट्रेलर का 800 रुपये और इ-रिक्शा का 600 रुपये दैनिक मुआवजा दर निर्धारित किया गया है.

चुनावकर्मियों का यात्रा व दैनिक भत्ता भी निर्धारित

पीठासीन पदाधिकारी को प्रशिक्षण का 500 रुपये प्रतिदिन व मतदान-मतगणना का भी 500 रुपये प्रतिदिन, मतदान अधिकारी एक व दो का प्रशिक्षण व मतदान-मतगणना का 375 रुपये प्रतिदिन, मतदान अधिकारी ए बी व सी का प्रशिक्षण व मतदान-मतगणना का 250 रुपये प्रतिदिन, सेक्टर, पदाधिकारी, जोनल व गश्ती दल दंडाधिकारी का प्रशिक्षण का 500 रुपये प्रतिदिन.

मतदान-मतगणना के लिए 2000 रुपये एकमुश्त, सरकारी चालक का मतदान-मतगणना के लिए 375 रुपये प्रतिदिन, मतगणना पर्यवेक्षक का प्रशिक्षण व मतदान-मतगणना का 500 रुपये प्रतिदिन, मतगणना सहायक का प्रशिक्षण व मतदान-मतगणना का 375 रुपये प्रतिदिन, मतगणना अनुसेवक का प्रशिक्षण व मतदान-मतगणना के लिए 250 रुपये प्रतिदिन, माइक्रो प्रेक्षक (मतदान के लिए) प्रशिक्षण का 500 रुपये, मतदान-मतगणना का 2000 रुपये, माइक्रो प्रेक्षक (मतगणना के लिए) प्रशिक्षण व मतदान-मतगणना के लिए 500 रुपये, पुलिस निरीक्षक का प्रशिक्षण व मतदान-मतगणना में 500 रुपये प्रतिदिन, सहायक निरीक्षण, हवलदार व सिपाही का प्रशिक्षण व मतदान-मतगणना के लिए 375 रुपये प्रतिदिन.

चौकीदार, दफादार, दलपति, एनसीसी कैडेट व स्काउट गाइड का प्रशिक्षण व मतदान-मतगणना का 250 रुपये प्रतिदिन, गृहरक्षक को निर्धारित दर से दैनिक भत्ता, हर स्तर के मास्टर प्रशिक्षक को 2000 रुपये एकमुश्त, पर्दानशीं महिलाओं की पहचान के लिए प्रतिनियुक्त कर्मी को 250 रुपये निर्धारित किया गया है. इस राशि में यात्रा भत्ता व दैनिक भत्ता शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें