17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BJP नेता शाहनवाज हुसैन ने अपराध को लेकर राज्य सरकार पर साधा निशाना, बोले- ‘ऐसा माहौल पहले कभी नहीं देखा’

Bhagalpur news: पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन मंगलवार को नाथनगर में सिल्क कारोबारी अफजाल अंसारी व बबरगंज थाना क्षेत्र के कुतुबगंज में अमरेंद्र सिंह के परिजनों से मिले. इस दौरान बीजेपी नेता ने अपराध को लेकर राज्य सरकार पर साधा निशाना.

भागलपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन मंगलवार को नाथनगर में सिल्क कारोबारी अफजाल अंसारी व बबरगंज थाना क्षेत्र के कुतुबगंज में अमरेंद्र सिंह के परिजनों से मिले. अफजाल व अमरेंद्र की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. पीड़ित परिजनों को शाहनवाज ने सांत्वना दी और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की.

‘ऐसा माहौल नहीं देखा’

मौके पर शाहनवाज ने कहा कि वह 2006 से भागलपुर की राजनीति से जुड़े हैं. ऐसा माहौल कभी नहीं देखा. पिछले बीस दिन में छह हत्याएं हो चुकी है. अफजाल के परिजनों से मिलने के बाद श्री हुसैन ने कहा कि नाथनगर या चंपानगर के इतिहास में इस तरह की घटना कभी नहीं हुई. घटना में शामिल शाहरूख नाम के शूटर की गिरफ्तारी हो गयी है, पर मुख्य आरोपित को पुलिस को तत्काल गिरफ्तार करना चाहिए. दूसरी ओर पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि अफजाल की हत्या के बाद घर के और सदस्यों की हत्या की धमकी को लेकर मोहल्ले में चर्चा है. इस कारण सभी गोतिया व परिवार के लोग दहशत में हैं.

पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप 

अमरेंद्र के आवास पर श्री हुसैन ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि पहले ही एफआइआर हुआ, लेकिन पुलिस मौन रही. इसका परिणाम अमरेंद्र की हत्या है. नयी सरकार में अपराधियों का मनोबल पूरी तरह बढ़ गया है. अपराधी बेलगाम हो गये हैं. राज्य में हर दिन हत्याएं हो रही है. श्री हुसैन ने पीड़ित परिजनों को सुरक्षा देने की मांग भी की. कुतुबगंज में शाहनवाज हुसैन के साथ प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल भी थे. इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष नभय चौधरी, भाजपा नेता राजीव मुन्ना, भाजयुमो के प्रदेश प्रवक्ता आलोक सिंह बंटू, ध्रुवगंज पंचायत के पूर्व मुखिया मो कमरुज्जमा, सुमन भारती, शशि मोदी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें