13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर मारवाड़ी स्कूल व टीएनबी कॉलेज के छात्र आधुनिक सुविधाओं से रह जाएंगे वंचित, जानें क्या है मामला

Bhagalpur news: सिटी के दो स्कूल मारवाड़ी व टीएनबी कॉलेजिएट अब मॉर्डन नहीं बनेंगे. इस स्कूलों में बच्चे पहले की तरह पढ़ाई तो करेंगे, मगर आधुनिक सुविधाएं नहीं मिलेगी. आधुनिकीकरण की योजना ड्रॉप हो गयी है.

भागलपुर, ब्रजेश: सिटी के दो स्कूल मारवाड़ी व टीएनबी कॉलेजिएट अब मॉर्डन नहीं बनेंगे. इस स्कूलों में बच्चे पहले की तरह पढ़ाई तो करेंगे, मगर आधुनिक सुविधाएं नहीं मिलेगी. आधुनिकीकरण की योजना ड्रॉप हो गयी है. बच्चों को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ पढ़ाई करायी जाने के लिए फेज-टू में इन स्कूलों के आधुनिकीकरण का काम स्मार्ट सिटी लिमिटेड से होना था. पिछले एक साल से टेंडर की प्रक्रिया अपनायी जा रही थी.

इस दौरान चार बार टेंडर निकाला गया, मगर इसमें किसी भी ठेका एजेंसी ने दिलचस्पी नहीं दिखायी. लिहाजा, स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने योजना को ही ड्रॉप कर दिया है. यह योजना करीब 3.83 करोड़ की थी. इसमें मौजूदा भवनों की मरम्मत, मिडिल सेक्शन बिल्डिंग का काम, टायलेट ब्लॉक, नाला व गार्ड रूम का निर्माण, साइकिल स्टैंड, स्वच्छता व पलंबिंग कार्य, रैन वाटर हार्वेस्टिंग, फायर फाइटिंग, लैंडस्कैपिंग, गेट, फर्नीचर व एसेसरीज, सीसीटीवी व इंटरकॉम, इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रॉनिक वर्क समेत अन्य कार्य कराया जाना था. स्कूलों के बच्चों को अब यह सुविधा नहीं मिलेगी.

चार जगहों के लिए मल्टीलेबल कार पार्किंग की योजना भी ड्रॉप

सिटी में पांच जगहों पर मल्टीलेबल कार पार्किंग की योजना बनी थी. इसके निर्माण पर करीब 45 करोड़ खर्च होना था. यह अब चार जगहों पर नहीं बनेगा. केवल एक जगह कचहरी चौक के पास मल्टीलेबल कार पर्किंग बनेगा. इस पर करीब आठ करोड़ खर्च आयेगा. यह काम ठेका एजेंसी के माध्यम से होगा. मल्टीलेबल कार पार्किंग का काम सूरत के जैनम कंस्ट्रक्शन को मिला है और निर्माण का कार्य शुरू करा दिया गया है.

अधिकारी के अनुसार अन्य चार जगहों के लिए पर्किंग मेन रोड से अंदर चिह्नित किया गया था. बोर्ड की बैठक में यह तय हुआ कि पार्किंग का निर्माण आउट साइट में कराने से कोई पैसे देकर कार नहीं लगायेगा. एक ही जगह पर पार्किंग निर्माण को मंजूरी दी गयी. इस कारण चार जगहों के लिए पर्किंग निर्माण की योजना को ड्रॉप कर दिया गया है.

ट्रांसफर स्टेशन एवं मुसहरी घाट डेवलपमेंट के लिए ठेका एजेंसी बहाल

कचरा ट्रांसफर स्टेशन एवं मुसहरी घाट के डेवलपमेंट कार्य के लिए ठेका एजेंसी बहाल हो गयी है. इसका काम जल्द शुरू होगा. दोनों योजनाओं का टेंडर भागलपुर के ठेकेदार को मिला है. मुसहरी घाट के डेवलपमेंट कार्य पर 1.83 करोड़ रुपये एवं ट्रांसफर स्टेशन के निर्माण पर करीब 22.14 लाख रुपये खर्च होंगे. मुसहरी घाट का डेवलपमेंट और ट्रांसफर स्टेशन निर्माण का कार्य पूरा करने के लिए छह माह का समय निर्धारित की गयी है.

बोले अधिकारी…

स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीजीएम संदीप कुमार ने बताया कि फेज-टू में स्कूलों के आधुनिकीकरण की योजना को ड्राॅप कर दिया गया है. मल्टीलेबल कार पर्किंग भी केवल एक जगह पर बनेगा. मुसहरी घाट डेवलपमेंट एवं ट्रांसफर स्टेशन का निर्माण के लिए टेंडर फाइनल हो गया है और अब जल्द ही काम शुरू होगा. कार पर्किंग का काम शुरू हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें