दिल्ली नयी आबकारी नीति को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी में जंग जारी है. भारतीय जनता पार्टी आप पर ताजा हमला करते हुए आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार ने वापस ले ली गई नयी आबकारी नीति के तहत आम आदमी पार्टी (आप) के शीर्ष नेतृत्व के एक करीबी को शराब का ठेका दिया था.
भाजपा का आरोप, करणजीत सिंह लांबा को सारे नियमों की अनदेखी करके शराब का ठेका दिया
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर ताजा हमले करते हुए भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने करमजीत सिंह लांबा नाम के एक व्यक्ति की केजरीवाल और आप के विधायक सौरव भारद्वाज के साथ तस्वीरें दिखाईं और कहा कि वह शराब वितरण का ठेका हासिल करने वाली कंपनी यूनिवर्सल डिस्ट्रीब्यूटर्स में ना सिर्फ साझेदार थे, बल्कि उन्होंने आप के टिकट पर स्थानीय निकाय का चुनाव भी लड़ा था. उन्होंने कहा, अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार करणजीत सिंह लांबा को सारे नियमों की अनदेखी करके शराब का ठेका दे दिया. कोई पारदर्शिता नहीं. इनका केवल एक ही मकसद है बेईमानी.
Also Read: पुरानी पेंशन योजना लागू करने की तैयारी में पंजाब सीएम भगवंत मान, अरविंद केजरीवाल ने कहा- बहुत खूब
BJP fires fresh allegations at AAP over liquor scam, accuses party of giving contract to its candidate
Read @ANI Story | https://t.co/tBdkWv8fKq#liquorscam #DelhiLiquorScam #bjpvsaap pic.twitter.com/gXN9PQ6n7h
— ANI Digital (@ani_digital) September 20, 2022
भाजपा ने केजरीवाल और सिसोदिया से पूछे ये सवाल
भाजपा प्रवक्ता ने सवाल किया कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ये बताएं कि करीबियों को भ्रष्टाचार की रेवड़ियां क्यों बांट रहे थे? उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार ने नियमों की अनदेखी की और शराब के ठेकों में पारदर्शिता नहीं बरती.
केजरीवाल सरकार ने यूनिवर्सल डिस्ट्रीब्यूटर्स कंपनी को दिया लाभ
भाटिया ने कहा कि शराब कंपनियों को बकाये का जो 144 करोड़ रुपया देना था, इससे संबंधित फैसला वापस लेने का सबसे अधिक लाभ यूनिवर्सल डिस्ट्रीब्यूटर्स को ही मिला था. इसमें इस कंपनी का हिस्सा 66 करोड़ था. भाजपा नेता ने कहा कि आबकारी नीति को लेकर पार्टी केजरीवाल की पोल खोलती रहेगी.
आप ने भाजपा पर किया पलटवार
आप ने भाजपा के आरोपों को खारिज करते हुए पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा नीत केंद्र सरकार केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो और अन्य केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से केजरीवाल के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है. दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में भ्रष्टाचार के आरोपों की सीबीआई जांच हो रही है.