14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजराती फिल्म ‘छेल्लो शो’ को ऑस्कर में मिली एंट्री, 14 अक्टूबर को रिलीज होगी सिद्धार्थ राय कपूर की MOVIE

ऑस्कर पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म की श्रेणी में भारत के प्रतिनिधित्व के लिए चुनी गई इस फिल्म के निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर हैं और इसका निर्माण रॉय कपूर फिल्म, जुगाड़ मोशन पिक्चर्स, मॉनसून फिल्म्स, छेलो शो एलएलपी और मार्क ड्वेल ने किया है.

नई दिल्ली : गुजराती फिल्म ‘छेल्लो शो’ को भारत की ओर से आधिकारिक रूप से 95वें अकादमी पुरस्कारों के लिए भेजा जाएगा. फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (एफएफआई) ने मंगलवार को इसकी घोषणा की. फिल्म का अंग्रेजी शीर्षक “लास्ट फिल्म शो” है. पान नलिन के निर्देशन में बनी यह फिल्म 14 अक्टूबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

पान नलिन के निर्देशन में बनी है फिल्म

फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (एफएफआई) के महासचिव सुपर्ण सेन के अनुसार, ‘छेल्लो शो’ को भारत की ओर से आधिकारिक रूप से ऑस्कर पुरस्कार 2023 के लिए भेजा जाएगा. ऑस्कर पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म की श्रेणी में भारत के प्रतिनिधित्व के लिए चुनी गई इस फिल्म के निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर हैं और इसका निर्माण रॉय कपूर फिल्म, जुगाड़ मोशन पिक्चर्स, मॉनसून फिल्म्स, छेलो शो एलएलपी और मार्क ड्वेल ने किया है. फिल्म में भाविन रबरी, भावेश श्रीमाली, ऋचा मीना, दीपेन रावल और परेश मेहता ने अभिनय किया है.

क्या है फिल्म की कहानी

पिछले साल जून में ‘ट्रिबेका फिल्म महोत्सव’ में उद्घाटन फिल्म के रूप में इसका वर्ल्ड प्रीमियर हुआ था. यह फिल्म निर्देशक पान नलिन की खुद की यादों से प्रेरित है, जिन्हें गुजरात के ग्रामीण इलाकों में बचपन में ही फिल्मों से प्यार हो गया था. सौराष्ट्र के एक सुदूर गांव पर आधारित इस फिल्म में नौ साल के एक लड़के की कहानी को दिखाया गया है, जो एक बार एक सिनेमाघर में फिल्म देखने जाता है और फिर जीवनभर के लिए सिनेमा के प्यार में पड़ जाता है. यह फिल्म महोत्सवों में प्रीमियर के दौरान कई पुरस्कार जीत चुकी है.

Also Read: ऑस्कर पुरस्कार समिति ने दीपा मेहता की फिल्म ‘ फनी ब्वॉय’ को रिजेक्ट किया, ये है कारण…
फिल्म ने जीता गोल्डन स्पाइक पुरस्कार

गुजराती फिल्म ‘छेल्लो शो’ ने स्पेन में 66वें ‘वलाडोलिड फिल्म महोत्सव’ में ‘गोल्डन स्पाइक’ पुरस्कार भी जीता था. पिछले साल फिल्मकार विनोदराज पीएस द्वारा निर्देशित तमिल फिल्म ‘कूझंगल’ को भारत की ओर से आधिकारिक रूप से ऑस्कर पुरस्कारों के लिए भेजा गया था, लेकिन इस फिल्म का चयन नहीं किया गया. ऑस्कर पुरस्कारों में आखिरी बार 2001 में आमिर खान की फिल्म ‘लगान’ ने अंतिम पांच में जगह बनाई थी. अंतिम पांच में जगह बनाने वाली दो अन्य भारतीय फिल्में ‘मदर इंडिया'(1958) और ‘सलाम बॉम्बे’ (1989) हैं. 95वां अकादमी पुरस्कार समारोह 12 मार्च 2023 को लॉस एंजिलिस में आयोजित किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें