19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BJP प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने पार्टी नेताओं संग की चर्चा,कहा- संगठन को मजबूत करने पर होगा जोर

देवघर पहुंचे झारखंड भाजपा के नये प्रदेश प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने पार्टी नेताओं के साथ चर्चा की. कहा कि सभी को मिलकर संगठन को मजबूत बनाना है. कहा कि हम प्रभारी नहीं कार्यकर्ता हैं. हम सभी कार्यकर्ताओं को एक समान देखते हैं.

Jharkhand News: दो दिवसीय देवघर प्रवास के दौरान भाजपा के नये प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने देवघर सर्किट हाउस में जिला मुख्यालय के पदाधिकारियों और वरिष्ठजनों से भेंट कर संगठन को मजबूत करने को लेकर संगठनात्मक बैठक की. इस अवसर पर सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं को सुनने के बाद प्रदेश प्रभारी श्री वाजपेयी ने कहा कि सभी मंडलों को सशक्त बनाना है.

कार्यकर्ताओं को देखते हैं एक समान

उन्होंने कहा कि हम प्रभारी नहीं कार्यकर्ता हैं. हम सभी कार्यकर्ताओं को एक समान देखते हैं. पद तो पूर्व के लिए शब्द होता है, लेकिन कार्यकर्ता कभी पूर्व नहीं होता है. हम सभी को संगठन मजबूती के लिए काम करना है. इसके लिए कार्यकर्ताओं के साथ जल्द संवाद होगा.

जिले में बूथ वेरिफिकेशन का हुआ काम

इस बैठक में जिलाध्यक्ष सह विधायक नारायण दास ने जानकारी दी कि जिले में सभी बूथ का वेरिफिकेशन हो गया है. सभी जगह कार्यकारिणी बन चुकी है. बैठक में महामंत्री अधीर चंद्र भैया,पंकज भदोरिया आदि ने बैठक में सुझाव दिया कि संगठन के कई विषयों पर चर्चा हुई. इस अवसर पर जिले के सभी पदाधिकारी, सभी मंडल अध्यक्ष और सभी मोर्चों के अध्यक्ष ने अपनी बातें रखी.

Also Read: BJP प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी पहुंचे देवघर, कहा- PM मोदी की विकास योजनाएं जन-जन तक पहुंचेगी

बैठक में इनकी रही उपस्थिति

बैठक में संजीव जजवाड़े, विशाखा सिंह, रीता चौरसिया, पूर्व राज्यसभा सांसद जय प्रकाश सिंह, दिलीप सिंह, राकेश नरौने, सचिन सुलतानिया, अमृत मिश्रा, सुनीता सिंह, रूपा केशरी, रवि रवानी, रविंद्र तिवारी, राजीव रंजन सिंह, पप्पू यादव, जूनियर बाबूलाल मरांडी, विकास कुमार विक्की, कुणाल सिंह, चंद्रशेखर खवाड़े, संजय राय, निरंजन देव, मनोज झा, अनिरुद्ध झा, महेंद्र भोक्ता, सुनील यादव, जय प्रकाश सिंह, विभूति झा, मिथिलेश झा, संजय राय, निरंजन देव, रवि रवानी, अतुल सिंह, विजया सिंह, विनय चंद्रवंशी, बलराम पोद्दार, विरेंद्र पांडेय, कुणाल तिवारी, धनंजय तिवारी, अजीत सिंह, धनजय खवाड़े आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें