16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‍Bihar Crime: जमीन के कारण भाई ही बना अपने भाई का जानी दुश्मन, पत्नी के सामने ही उतारा मौत के घाट

Bihar Crime: गिद्धौर थाना क्षेत्र में जमीन के कारण एक भाई ने अपने ही चचेरे भाई को मौत के घाट उतार दिया. हत्या के इस खौफनाक मंजर को आत्महत्या दिखाने की कोशिश भी की और साक्ष्य को मिटाने का भी प्रयास किया. लेकिन मृतक युवक के परिजनों ने घटना के बाद सड़क जाम कर दिया, जिसके बाद मामला सबके सामने आया.

Bihar Crime News जमुई जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के पतसंडा गांव में जमीन के कारण एक भाई ने अपने ही चचेरे भाई को मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं हत्या के इस खौफनाक मंजर को आत्महत्या दिखाने की कोशिश भी की और साक्ष्य को मिटाने का भी प्रयास किया. लेकिन मृतक युवक के परिजनों ने घटना के बाद सड़क जाम कर दिया, जिसके बाद मामला सबके सामने आया. मृतक की पहचान गिद्धौर के पतसंडा गांव निवासी बीस वर्षीय राजेश कुमार के रूप में कई गई है. राजेश के परिजनों ने हत्या का आरोप उसके ही चचेरे भाई पंकज रावत, उसकी पत्नी रूबी देवी, उसके पुत्र रमन कुमार, प्रभाकर रावत, उसकी पत्नी पिंकी देवी पर लगाया है. बताया जाता है कि दोनों पक्ष के बीच पूर्व से जमीनी विवाद चला आ रहा था. सोमवार देर रात इसी बात को लेकर आरोपित पक्ष के लोगों ने राजेश की बेरहमी से पिटाई कर दी. जिससे राजेश की मौत हो गई.

अपने पति को बचाने की गुहार लगाती रही पत्नी

जिस दौरान सभी आरोपित पक्ष के लोग राजेश की पिटाई कर रहे थे तब उसकी पत्नी राधा रानी अपने पति की जान बख्शने की गुहार लगाती रही. राधा ने ना सिर्फ अपने पति को छोड़ने की गुहार लगाई जबकि उनके पैरों में गिरकर उनसे मिन्नतें करती रही. मृतका की पत्नी ने सभी हत्यारों को सजा देने की गुहार लगाई है. गिद्धौर सीओ रीता कुमारी ने मामले में कहा कि पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाया जाएगा. घटना को ले मामला दर्ज किया जाएगा. प्रसाशन हरसंभव मदद के लिए तैयार है.

घटना को आत्महत्या दिखाने का किया प्रयास

मृतक की भाभी रवीना कुमारी ने बताया कि हत्यारों ने पुलिस को धोखा देने के लिए साक्ष्य से भी छेड़छाड़ की है. उन्होंने घटना को आत्महत्या का रूप देने का भी प्रयास किया है. रवीना कुमारी ने बताया कि मारपीट के बाद जब राजेश की मौत हो गई तब सभी हत्यारों ने उसके शव को उठाकर फंदे से लटका दिया. इधर घटना की सूचना मिलते ही गिद्धौर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है.

मृतक के परिजनों ने किया सड़क जाम

पोस्टमार्टम के बाद जब राजेश का शव गिद्धौर लाया गया तब मृतक के परिजन शव को गिद्धौर झाझा मुख्य राजमार्ग पर रखकर सड़क को जाम कर दिया. परिजन मामले में न्याय की मांग कर रहे थे. इस दौरान लगभग तीन घन्टे तक सड़क पर जाम की स्थिती बनी रही. मौके पर अंचलाधिकारी रीता कुमारी, थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह सहित पुलिस बल के साथ जाम स्थल मुख्य राजमार्ग पर पहुंचकर मृतक राजेश की पीड़ित पत्नी सहित परिजनों को मामले में न्याय का आश्वासन दे काफी मशक्कत कर जाम को तुड़वाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें