Weather Forecast: देश में मानसून के विदा होने की घड़ी आ गई है. कई इलाकों में मानसून की विदाई शुरू भी हो गई है. इसी कड़ी में आज राजस्थान के कई इलाकों से दक्षिण पश्चिम मानसून विदा हो गया है. मौसम विभाग कहा कि राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर के कुछ भागों से मानसून विदा हो गया है. हालांकि, मौसम विभाग ने यह भी कहा कि राज्य के कुछ इलाकों में आने वाले दिनों में भी बारिश होती रहेगी.
बना हुआ है कम दबाव का क्षेत्र: मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी और ओडिशा तट पर एक और कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, विभाग ने यह भी बताया कि आने वाले 48 घंटों में यह कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ सकता है. ऐसे में मौसम के इस तंत्र के प्रभाव से आने वाले चार-पांच दिनों में पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर, कोटा और उदयपुर के कुछ भागों में बिजली के साथ बारिश हो सकती है.
इन जगहों पर होगी बारिश: मौसम विभाग के मुताबिक, 22 से 23 सितंबर को राजस्थान के भरतपुर और कोटा के कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, पूर्वी बीकानेर, नागौर में भी हल्की बारिश का अंदेशा जताया है. विभाग ने कहा कि 22 से लेकर 24 सितंबर को बीच इन इलाकों में बारिश हो सकती है.
झारखंड के कई जिलों में बारिश: देश के कई हिस्सों से मानसून की विदाई के बीच झारखंड में झमाझम बारिश हो रही है. राजधानी रांची समेत कई जिलों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग का कहना है बंगाल की खाड़ी में जो लो प्रेशर एरिया बन रहा है वो ओडिशा के तट से होकर छत्तीसगढ़ पहुंचेगा इसके बाद वो झारखंड में भी प्रवेश करेगा. इस कारण झारखंड के कई इलाकों में आने वाले दिनों में बारिश होगी.
भाषा इनपुट के साथ