Tejashwi Yadav पर CBI की कार्रवाई को लेकर राज्य में राजनीति गर्म है. इधर, तेजस्वी यादव के तेवर CBI को लेकर तल्ख है. यहां एक तरफ भाजपा सीबीआई के कार्रवाई के समर्थन में है. वहीं, तेजस्वी यादव इसके राज्य के विकास और रोजगार के खिलाफ भाजपा का कदम बता रहे हैं. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी को डर है कि महागठबंधन की सरकार जो बिहार के लाखों युवाओं को नौकरी देने जा रही है, अगर वो पूरा हो गया तो अन्य राज्यों में भी ऐसी मांग उठने लगेगी. ऐसे में बीजेपी के लिए बड़ी मुश्किल होगी.सीबीआई पक्षपाती तोता: तेजस्वी यादव
RJD ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सीबीआई पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा की सरकार में पक्षपाती तोते सीबीआई ने 97 फीसदी विपक्षी नेताओं पर केस दर्ज किया है. ताकि समय आने पर बीजेपी की मदद कर सकें. राजद की तरफ से तीखा हमला करते हुए कहा गया कि खूंखार गुंडों, अपराधियों और भ्रष्टाचारियों की पार्टी भाजपा पर किसी जांच एजेंसी का कोई छापा नहीं पड़ता है. भ्रष्ट भाजपाईयों ने देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी का थाने से भी बुरा हाल बना गया है. देश में ऐसी स्थिति शर्मनाक है.
महागठबंधन की सरकार बनने के बाद तेजस्वी यादव ने राज्य के युवाओं से वादा किया कि वो 10 लाख युवाओं को रोजगार देंगे. ये वादा चुनाव में राजद के चुनावी घोषणा पत्र में भी था. अब जब तेजस्वी सीबीआई से घिरे हैं तो उन्होंने एक बार फिर से युवाओं को रोजगार के मुद्दा को पॉलिटिकल हथियार की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं. उपमुख्यमंत्री के बचाव में पूरी राजद और महागठबंधन की पार्टियां खुलकर केंद्रीय एजेंसी और केंद्र सरकार का विरोध कर रही हैं. पार्टी के नेताओं की तरफ से लगातार मामले में तीखी प्रतिक्रिया दी जा रही है. हालांकि भाजपा इस बारे में अपनी भूमिका से इंकार करते हुए जांच की बात कह रही है.