भारतीय सेना ने हर साल 15 जनवरी को आयोजित होने वाली सेना परेड को दिल्ली से बाहर आयोजित करने का फैसला किया है. भारतीय सेना के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई को इसकी जानकारी दी. अधिकारी के अनुसार, साल 2023 का सेना दिवस परेड दक्षिणी कमान क्षेत्र में की जाने की संभावना है. बता दें कि इस मैके पर सेना परेड का आोयजन किया जाता है, साथ ही सेना द्वारा झांकियां निकाली जाती है.
Indian Army decides to shift the Army Day Parade held every year on January 15 in Delhi outside the national capital. Next year’s Army Day parade will be held in the Southern Command area: Indian Army officials pic.twitter.com/WgAvZR4s59
— ANI (@ANI) September 19, 2022
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अगले साल होने वाली सेना परेड दिवस दक्षिणी कमान क्षेत्र की जा सकती है. भारतीय सेना के दक्षिणी कमान का मुख्यालय महाराष्ट्र स्थित पुणे में है. ज्ञात हो कि हर साल 15 जनवरी को सेना परेड दिवस मनाया जाता है. इस कार्यक्रम में सेना के सभी रेजिमेंट परेड में हिस्सा लेते हैं. सेना अपने द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले नए नए हथियारों को प्रदर्शित करती है.
गौरतलब है कि भारतीय वायु सेना द्वारा हाल ही में अपना परेड शो आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पास ही हिंडन एयर बेस पर किया गया था. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में सेना परेड को दिल्ली से बाहर स्थानंतरण करने का पहल किया था.
Also Read: Indian Army Day 2022: आज मनाया जा रहा है भारतीय सेना दिवस, जानें इस इंडियन आर्मी डे का इतिहास
15 जनवरी 1949 को सेना दिवस की घोषणा की गई थी. सेना दिवस हर साल उस दिन मनाया जाता है जब देश को आजादी मिलने के बाद भारत का पहला कमांडर-इन-चीफ नियुक्त किया गया था. भारत के अंतिम ब्रिटिश कमांडर फ्रांसिस बुचर के इस्तिफा देने के बाद लेफ्टिनेंट जनरल केएम करियप्पा को भारत का नया कमांडर इन चीफ न्युक्त किया गया था. बताते चले कि भारतीय सेना का गठन ईस्ट इंडिया कंपनी के द्वारा 1776 में किया गया था. इसके बाद यह ब्रिटिश भारतीय सेना और फिर भारतीय सेना का नाम दिया गया.