18.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में स्पेशल ब्रांच के सिपाही को लूट कर भाग रहे आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

रांची में स्पेशल ब्रांच में सिपाही के पद पर कार्यरत हरेंद्र कुमार से लूटपाट की गयी. अपराधियों ने उनसे दो हजार रुपये लूट लिए और भाग गए. इसके बाद धुर्वा थाना की मदद से लूट कर भाग रहे अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ा गया.

Ranchi News: रांची में स्पेशल ब्रांच में सिपाही के पद पर कार्यरत हरेंद्र कुमार से लूटपाट की गयी. अपराधियों ने उनसे दो हजार रुपये लूट लिए और भाग गए. इसके बाद धुर्वा थाना की मदद से लूट कर भाग रहे अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ा गया. पुलिस ने लूट कर भाग रहे सूरज कुमार ऋषभ यादव और विशाल कुमार को पकड़ा है. उनसे धुर्वा थाने में पूछताछ की जा रही है.

क्या है पूरा मामला

स्पेशल ब्रांच के सिपाही हरेंद्र कुमार प्रोजेक्ट भवन से धुर्वा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान धुर्वा गोल चक्कर से पहले पेट्रोल पंप जाने वाले रास्ते में वह जैसे ही बाइक से आगे बढ़े ब्लैक और लाल रंग की स्कूटी पर सवार टी लोगों ने ओवरटेक कर उनकी बाइक को रोक लिया .इसके बाद चाकू दिखाकर उनके पास से 2000 रुपये लूट लिए. लूटने के बाद अपराधी वहां से चले गए. सिपाही हरेंद्र कुमार बाइक चलाते हुए तत्काल धुर्वा थाना पहुंचे वहां पर उन्होंने मामले की जानकारी धुर्वा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार को दी.

पुलिस ने दिखाई सक्रियता

प्रवीण कुमार तत्काल अपने 800 मारुति पर सवार हुए और एक सिपाही को लेकर चल पड़े. घटनास्थल से थोड़ी दूर आगे जाने पर घटना को अंजाम देने वाले अपराधी स्कूटी पर जाते दिखे. थाना प्रभारी ने उनको रोकने की कोशिश की वह भागने लगे .इसके बाद थाना प्रभारी ने गश्ती टीम को मामले की जानकारी और उन्हें बुलाया. इसके बाद अपराधियों का पीछा किया जाने लगा. अपराधी भाग कर सेक्टर तीन के समीप पहुंचे .थाना प्रभारी ने फिर से रोकने का आवाज दिया नहीं रुके. तेजी से गाड़ी चलाते हुए अपराधियों ने डिवाइडर पर स्कूटी को जम्प कराया. अनियंत्रित होकर स्कूटी पलट गई. तीनों अपराधी गिर गए. इसके बाद अपराधी भागने लगे. तीनों को खरीद कर धुर्वा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार और पुलिस टीम ने पकड़ा. इनमें सूरज कुमार ऋषभ यादव और विशाल कुमार को पकड़ा गया. सभी हेसाग स्थित डॉन बॉस्को स्कूल के समीप के रहने वाले हैं. इनके पास से चाकू और दो हजार रुपये बरामद किया गया. तीनों से धुर्वा थाने में पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें