12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nagar Nigam Election: मैदान में दिख रहा चुनावी दमखम, चहेते उम्मीदवार का पत्ता नहीं खोल रहे दिग्गज

Nagar Nigam Election को लेकर मुजफ्फरपुर में पहली बार मेयर व उप मेयर का सीधे जनता के वोटों से होने वाले चुनाव को लेकर जिन उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी ठोकते हुए मैदान में उतरने का ऐलान किया है. प्रचार के दौरान सभी के सभी अपना दम दिखा रहे हैं. शहर के राजनीतिक दिग्गजों के चहेते कौन घोषित हुए हैं.

Nagar Nigam Election को लेकर मुजफ्फरपुर में पहली बार मेयर व उप मेयर का सीधे जनता के वोटों से होने वाले चुनाव को लेकर जिन उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी ठोकते हुए मैदान में उतरने का ऐलान किया है. प्रचार-प्रसार के दौरान सभी के सभी अपना दमखम तो दिखा रहे हैं. लेकिन, शहर के राजनीतिक दिग्गजों के चहेते कौन उम्मीदवार घोषित हुए हैं. इसका पत्ता अभी तक नहीं खुल सका है. शहर के एक खेमे का राजनीतिक समर्थन अभी मेयर के एक ही उम्मीदवार के पक्ष में खुलकर आया है, जिनके लिए उक्त राजनीतिक दिग्गज अपने कार्यकर्ता व समर्थकों के माध्यम से शहर के हर गली-मोहल्ले में समर्थन जुटाने की टास्क दे चुके हैं.

उप मेयर के कई दावेदार

उप मेयर के कई दावेदार के सामने आने के बाद उक्त खेमा अभी यह तय नहीं कर सका है कि उप मेयर के उनके उम्मीदवार कौन होंगे. बताया जाता है कि पहले जिन मुस्लिम चेहरा को उप मेयर के लिए खड़ा करने की तैयारी की गयी. खेमे के कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जता दी. इसके बाद मुस्लिम समुदाय से ही चेहरा बदलने का निर्णय लिया गया, लेकिन अब तक यह क्लियर नहीं हो सका है. वहीं, टक्कर देने की तैयारी कर रहा दूसरा राजनीतिक खेमा अब तक मेयर व उप मेयर कैंडिडेट के नामों की आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं कर सका है.

दूसरे खेमे में मेयर के कई दावेदार

खेमे में मेयर के कई दावेदार सामने आ गये हैं. इसलिए, किन्हें समर्थन दिया जाये, इस पर गहन चिंतन-मंथन चल रहा है. हालांकि, उप मेयर के लिए लगभग-लगभग नाम तय हो गया है. बताया जाता कि डॉक्टर समाज से आने वाली महिला उम्मीदवार को समर्थन देने पर सहमति बन गयी है. सिर्फ औपचारिक घोषणाएं बाकी है. यहीं, नहीं हर खेमा अभी एक-दूसरे के खेमे में क्या चल रहा है. इन गतिविधियों पर पूरी नजर रखे हुए हैं. हालांकि दोनों खेमों में प्रचार अभियान तेजी से चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें